May 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 नवबंर 2021। गांव धीरदेसर पुरोहितान की गलियों में गूजंते डीजे के साथ नाचते गाते ग्रामीणों ने खूब फूल और रंग उड़ाया। ग्रामीणों ने अपने गांव की विजेता लाडलियों का भव्य स्वागत किया। बालिकाओं का हौसला बढ़ाने विधायक गिरधारीलाल महिया भी पहुंचे और छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। महिया ने कहा कि बालिकाएं आगे बढ़ेगी तभी समाज का आदर्श रूप सामने आएगा। महिया ने कहा ये छात्राएं अनेक बालिकाओं के लिए उम्मीद की किरण बन कर उभरी है जिससे सैंकड़ो छात्राओं का हौसला बढ़ता है। सरपंच ओमप्रकाश शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। गांव में भूकर परिवार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में दल की सभी बालिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। दल प्रभारी शिक्षिका सुमन चारण को भी साफा पहना कर सम्मान किया गया। बता देंवे जिला डूंगरपुर में संस्कृत शिक्षा द्वारा आयोजित राज्यस्तर प्रतियोगिता में गांव धीरदेसर पुरोहितान की तीन बालिकाओं ने राज्य स्तर पर गोल्ड व सिल्वर मेडल हासिल किए। रूकमणी भूकर पुत्री सीताराम भूकर ने गोला-तश्तरी फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा निशा सुथार पुत्री मोहनलाल सुथार ने 14 वर्षीय वर्ग की 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं आयना मेघवाल पुत्री जगदीश राम मेघवाल ने 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बता देवें बालिकाओं के शानदार प्रदर्शन से विद्यालय सहित पूरे गांव में उत्साह का माहौल है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक व सरपंच सहित ग्रामीणों ने बालिकाओं को शुभकामनाएं दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दल प्रभारी सुमन चारण सहित सभी बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बालिकाओं को साफा बंधवा कर सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!