May 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 नवबंर 2021। शिविरों के आयोजन से जनप्रतिनिधि क्षेत्र के गांवो में, कस्बे के वार्डों में पहुंच रहें है और इससे जनता को खुल कर अपनी समस्याएं नेताओं के सामने रखने का मौका मिल रहा है। आज श्रीडूंगरगढ़ के गांव जालबसर/ बीरमसर में प्रशासन गांवो के संग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने गांव की प्रमुख समस्या पेयजल संकट को उठाया। यहां प्रधान पति केसराराम गोदारा ने गांव की पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए तुरंत नया ट्यूबवेल बनवाने के आदेश दे दिए। गोदारा ने युवाओं की मांग पर खेल मैदान के लिए पांच लाख रूपए पंचायत मद से देने की घोषणा की। शिविर प्रभारी की अगुवाई में 100 पट्टें बनाए गए जो गोदारा ने लाभार्थियों को सौंपे। शिविर में सरपंच प्रतिनिधि बेगराज लूखा ने गोदारा का आभार प्रकट किया व साफा पहना कर सम्मान किया। शिविर में कई अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

वार्ड 23 के शिविर में वार्डवासियों ने उठाई समस्याएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 23 में प्रशासन शहरों के संग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वार्डवासी पार्षद रामसिंह जागीरदार, मनोनीत पार्षद रमेश कुमार प्रजापत व पूर्व पार्षद मूलचंद स्वामी ने बिजली, पानी, सफाई संबंधित अनेक समस्याएं लिखित में उठाई। शिविर प्रभारी रविन्द्र जोगी ने बताया कि कई समस्याओं का निस्तारण मौके पर किया गया तथा शिविर में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए गए। शिविर में कचरा पात्र वितरित किए गए व कोरोना के टीके भी लगाएं गए। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी भवानीशंकर व्यास, पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, पार्षद जगदीश गुर्जर, अशोक भार्गव, श्रीचंद रेगर सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं ने खेल मैदान की मांग की तो प्रधान पति ने मैदान के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीण शिविर के सभी लाभार्थी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 23 में कई नागरिक समस्या समाधान के लिए आए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जालबसर/ बिरमसर में 100 पट्टे लाभार्थियों को दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!