May 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 नवबंर 2021। श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी में आज व्यापार सुबह से ठप्प पड़ा है और व्यापारियों ने किसानों को मूंगफली लेकर नहीं आने को कह दिया है। जो किसान मूंगफली बेचने आए है वे बुरी तरह से परेशान हो रहें है। कृषि मंडी व्यापारियों ने आज लामबंद होकर खरीद का बहिष्कार करने का निणर्य लिया या राज्य सरकार के तिलहन पर स्टॉक लिमिट के खिलाफ विरोध करते हुए बिकवाली व बोली बंद कर दी है। सातलेरा से आए किसान सहीराम भुवांल ने बताया कि मंडी में मूंगफली ले आए अब वापस ले जाएं तो किसान पर दोहरी मार पड़ेगी। मंडी में बड़ी संख्या में किसानों की मूंगफली की ढेरियां पड़ी है जिनकी बोली लगानी थी और आज भी किसान बड़ी संख्या में मूंगफली लेकर पहुंचे है। मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश भादु ने बताया कि सरकार के तानाशाही फैसले से किसान और व्यापारी बुरी तरह से प्रभावित हो रहें है क्योंकि ऐन मूंगफली का सीजन चल रहा है और ऐसे में खरीद बंद होने से भारी नुकसान होगा। भादु ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रति व्यापारी तिलहन की स्टॉक लिमिट 2000 क्विंटल तथा खुदरा में 100 क्विंटल मूंगफली लगा दी है। सरकार के इस फैसले का व्यापारी पूरजोर विरोध कर रहें है। बता देवें स्टॉक लिमिट का आदेश राज्य सरकार ने 26 नवंबर को जारी किया व कल देर शाम मंडी पहुंचा और सुबह ही व्यापारियों ने खरीद नहीं करने की घोषणा करते हुए प्रदर्शन पर उतर आए। राज्य की सभी मंडियों में व्यापारी इस फैसले का विरोध जता रहें है। राज्य के व्यापारियों द्वारा बुधवार को जयपुर में आपात बैठक बुलाई गई है जिसमें प्रदेश के मंडी व्यापारी अपनी रणनीति बनाएंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेनिसर के किसान मोटाराम गोदारा ने बताया कि चार दिन से तुलवाई का इंतजार कर रहा था और आज हड़ताल हो गई, खड़े खड़े परेशान हो गए है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंडी में मूंगफली बोली नहीं लगने से, किसान ढेरियों को देख कर चिंतित है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तीन तीन दिन पहले से आई मूंगफली भी बिकवाली के इंतजार में पड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!