शनिवार से क्रमिक अनशन शुरू, खुन से लिखा ज्ञापन, अब तो सुनो सरकार।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड रेलवे फाटक के बंद रहने से क्षेत्र का आधा हिस्सा दिन भर में कई घंटों तक मुख्यालय से कटा हुआ रहता है। शुक्रवार शाम हुए सड़क हादसे में भी घायल को लाने जा रही एम्बुलैंस इस फाटक के बंद होने एवं मौके पर लगे जाम में करीब 9-10 मिनिट तक फंसी रही एवं घटना में घायल युवक की मौत श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में हुई तो सभी ने यही कहा कि थोड़ी देर पहले पहुंच जाता तो शायद जान बच जाती। फाटक पर एम्बुलैंस फंसने से हुई युवक की मौत के बाद इस फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज बनवाने की मांग पर चल रहे धरनास्थल पर रोष व्याप्त हो गया है। धरने के 15 दिन बीत जाने के बाद मांग पूरी करवाने के लिए धरने पर बैठे क्षेत्र के नेताओं ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। अनशन के पहले दिन भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण और आरएलपी प्रदेश प्रवक्ता डाक्टर विवेक माचरा ने अनशन शुरू किया। अनशन के पहले दिन आक्रोशित युवा डाक्टर विवेक माचरा ने मुख्यमंत्री के नाम इसी बजट में हर हाल में श्रीडूंगरगढ़ में रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनवाने की घोषणा करने की मांग का ज्ञापन अपने खून से लिखा। माचरा ने खून से लिखा ज्ञापन रेलवे ओवरब्रिज संघर्ष समिति संयोजक श्यामसुदंर आर्य एवं कन्हैयालाल सिहाग को सीएम तक पहुंचाने के लिए सौंप दिया। इस दौरान धरने पर मौजूद भाजपा नेता तोलाराम जाखड़, धर्माराम कूकणा, जाट हास्टल के मानद व्यवस्थापक श्रवणराम भामूं, किसान चेतना मंच के हरिराम गोदारा, रामकिशन गावडिया सहित कई किसान नेता मौजूद रहे एवं सभी ने एकस्वर में हर हाल में इसी बजट में ओवरब्रिज बनवाने की मांग की है। वहीं प्रशासन द्वारा खून से ज्ञापन लिखने एवं क्रमिक अनशन पर रहने वाले विवेक माचरा एवं पूनमचंद नैण के स्वास्थ्य की जांच मेडिकल टीम को धरने पर भेज कर करवाई है। टीम में बीपी, शुगर, वजन आदि की जांच की।

https://www.facebook.com/sridungargarh.times.58/videos/1625846684533701/?mibextid=NnVzG8

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खून से लिखे ज्ञापन को समििति संयोजक को प्रदान करते युवा नेता विवेक माचरा, पहुंचाएंगें मुख्यमंत्री तक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्यमंत्री के नाम खून से ज्ञापन लिखते डाक्टर विवेक माचरा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अनशन करने और खून से पत्र लिखने वाले धरनार्थिियों के स्वास्थ्य की जांच करती मेडिकल टीम।