श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जून 2021। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून पर वृक्षारोपण उत्सव की तैयारी जीव जतन जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा की जा रही है। ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जतनलाल पारख ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा 50 हजार पौधे वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है जिनमें शनिवार को 3 हजार पौधे वितरित किए जाएंगे। पारख ने कहा कि बिना समय गंवाए अब नागरिकों को वृक्षारोपण उत्सव में भाग लेकर अपने घर, गांव, क्षेत्र को हरा भरा करने की जिम्मेदारी उठानी चाहिए। पारख ने कहा कि विश्व संकट कोरोना ने बता दिया है कि पर्यावरण की शुद्धता के बिना जीवन की कल्पना कठिन होगी और हमें आज से आने वाले कल की तैयारी करनी होगी। भारती निकेतन स्कूल के परिसर में 3 हजार वृक्षों के पौधे तैयार है। भारती निकेतन के प्रबंधक ओमप्रकाश स्वामी ने कहा कि कोरोना काल में मानव जाति को ऑक्सीजन की कीमत का अंदाजा करवा दिया है। ये पौधे उन्हें ही दिए जाएंगे जो इनके पालन पोषण का संकल्प लेगा। ट्रस्ट द्वारा गांव गली घर को हरा भरा करने के प्रयास के साथ क्षेत्र के पर्यावरण में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। बता देवें गत वर्ष ट्रस्ट द्वारा 33 हजार बीज सहित 40 हजार पौधों का वितरण किया गया। ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र में पर्यावरण जागरूकता के लगातार प्रयास किए जा रहें है।
Leave a Reply