



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जुलाई 2019। अपने पीहर से ससुराल जाने के लिए बिकानेर से जयपुर के लिए रवाना हुई महिला के गत 22 जून को श्रीडूंगरगढ़ बस स्टेंड पर उतर कर गायब होने के मामले में महिला के पति ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में गाजियाबाद निवासी एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। महिला के पति जयपुर निवासी वेदप्रकाश महला पुत्र भागीरथ महला ने गाजियाबाद निवासी अरुण राव के खिलाफ अपनी पत्नी व बच्ची को बहलाफुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। कल देर रात वेदप्रकाश ने अरुण के खिलाफ भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया। वेदप्रकाश ने पुलिस को बताया कि 7 वर्ष पहले उनकी शादी भारती से हुई व उनके एक 5 वर्षीय पुत्री नव्या है। वेदप्रकाश ने आरोप लगाया कि आरोपी जयपुर स्थित उसके मकान पर उसके कहीं बाहर जाने पर आता रहता था और पत्नी भारती से फोन पर सम्पर्क में रहता था। उसे पता लगने पर उसने पत्नी से फोन छिन लिया था तो पत्नी के साथ अनबन भी हुई थी। वेदप्रकाश ने पुलिस से बच्ची के साथ गलत व्यवहार की आशंका जताते हुए बच्ची को लाने की मांग की है।
श्रीडूंगरगढ की विश्वसनीय व प्रमाणित खबरों के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ टाइम्स से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबरें अपने मोबाईल में सीधे प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/K8z3VGkfhhO3D7LRMYhMEU
हमारे वाटसएप ग्रुप से जुड़ने के लिए हमे वाटसएप करें- 94149-17401
और हमारें फेसबुक पेज को लाइक करें- https://www.facebook.com/sridungargarhtimesnews/