May 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अगस्त 2022। भौगोलिक रूप से एवं परिवहन सुविधानुसार श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड मुख्यालय के नजदीक होने के बाद भी सूडसर उपतहसील में मिलाए जाने के खिलाफ लखासर गिरदावर मंडल में आने वाले गांवों के ग्रामीण खासे आंदोलनरत है। प्रशासनिक निर्णय के खिलाफ संयुक्त संघर्ष समिति के धरने को बुधवार को 38 दिन पूरे हो गए। धरने पर पहुंचें कांग्रेस नेता केसराराम गोदारा ने आंदोलन सफल होने की दिशा में अभी तक हुए प्रयासों के बारे में बताया। गोदारा ने बताया कि बुधवार को जिला प्रभारी मंत्री से वार्ता हुई एवं जिला कलेक्टर द्वारा इन गांवों को श्रीडूंगरगढ़ तहसील में ही रखने की रिपोर्ट जिला कलेक्टर द्वारा भेज दिए जाने की जानकारी मिली है। वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा भी इस मांग को पूरा करवाने के लिए जयपुर गए है। ऐसे में शीघ्र ही आंदोलन को सफलता मिलेगी। गोदारा द्वारा दी गई जानकारी पर संघर्ष समिति ने आभार जताया एवं साथ ही शीघ्र फैसला नहीं आने पर महापड़ाव की चेतावनी भी दी है। संघर्ष समिति के गोवर्धन खिलेरी, तोलाराम जाखड़ व गांव लखासर के मघाराम, लाधुराम, भीखाराम, परताराम, पाबूदान सिंह, धन्नेसिंह, मूकेश खिलेरी, सज्जन सिंह, बंजरग सिंह, रामेश्वर गेट, बंजरग सिंह, लक्ष्मण सिंह, गूलाब सिंह, अमराराम गेट, महेंद्र सिंह, नानूराम, धर्माराम, मोहन सिंह देवङा, हनूमान खिलेरी, नाथूराम मेघवाल, गांव समंदसर से मांगीलाल गोदारा, नोरतमल, मूलचंद, राजूराम, सोहनराम, शिवकरण, तोलाराम, लिछुराम, भंवरलाल, कुनणाराम, मुरलीधर, अमराराम, नवीन गोदारा, मानाराम शर्मा, गांव बिंझासर से नानूराम नैण, सोहनराम नैण, खिंयाराम, मोटाराम, बूधाराम, तोलाराम, पूर्णाराम, सांवतराम आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!