







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जून 2021। जलदाय विभाग ने आज कस्बे में अवैध कनेक्शनों व बुस्टरों से पानी खींचने वालों को सख्त चेतावनी दी है। विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ आज शाम कस्बे के सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में पहुंचे। यहां 15 बूस्टर बंद करवाए गए व इन सभी को शुक्रवार को नोटिस भी जारी किए जाएंगे। यहां 8 अवैध कनेक्शन पाए गए जिन्हें शुक्रवार से विभाग द्वारा काटा जाएगा। कनिष्ठ अभियंता प्रीतम सिंह ने बताया कि ये कार्रवाईयां लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कस्बे में व्यवस्था सुचारू करने के लिए ये आवश्यक है कि नागरिक वी विभागीय नियमों का पालन करें जिससे अंतिम छोर के उपभोक्ताओं को भी पेयजल आपूर्ति हो सकें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विभाग ने 15 बूस्टर बंद करवाए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विभाग ने 15 बूस्टर बंद करवाए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विभाग ने 15 बूस्टर बंद करवाए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विभाग ने 15 बूस्टर बंद करवाए।