श्रीडूंगरगढ टाइम्स 5 जनवरी 2020। आज शहर के बीच गाँधी पार्क शहीद बजरंगलाल अमर रहें के नारों से गूंज उठा। गांधी पार्क में युवाओं ने नोखा के काकड़ा गांव के अमर शहीद बजरंगलाल की शहादत में 16वीं श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की। युवाओं भारत माता की जय के साथ देश हित में कार्य करने व समाज में अपनी सकारात्मक जिम्मेदारी निभाने का प्रण लिया। युवाओं ने कहा शहीद को सच्ची श्रद्धाजंलि यही है कि युवा समाज के विकास के लिए अपना योगदान देवें। श्रद्धाजंलि सभा में सुरेन्द्र स्वामी, सांवरमल सोनी, मनीष सायच, कपिलदेव हिंदुस्तानी, ललित मीणा, राकेश सारस्वत, बाबूलाल, राहुल वर्मा, नानूराम प्रजापत सहित कई युवाओं ने भाग लिया।