June 24, 2025
background (98)

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 5 जनवरी 2020। सर्दी में सेवा कार्य करने में कुछ कस्बेवासी आगे आए और मानव कर्तव्य पूरा करते नजर आए। कस्बे की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज बिग्गा बास स्थित संत रविदास संस्कार केंद्र में सर्दी में स्वेटर वितरण किए। जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर देते हुए परिषद के ओमसिंह राजपुरोहित ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और जरूरत के समस किसी के काम आना ही मानव सेवा है। सोनी ने केंन्द्र के बच्चों से कहा कि आप भी बड़े होकर किसी के काम आना और जीवन को सार्थकता देना। बच्चों ने परिषद के कार्यकर्ताओं के सामने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष चंपालाल रेगर, संरक्षक रामलाल मोर्य, प्रधानाचार्य सुरेश कुमार उपस्थित रहे। परिषद के महेन्द्र राजपूत, शुभकरण सिंह, तोलाराम, महावीर, विकास राजपूरोहित, निरंजन, कपिल, विजय, किसन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
जयपुर पब्लिक स्कूल में गोंदपाक के साथ बड़े खिलाएं।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स 5 जनवरी 2020। जयपुर पब्लिक स्कूल में सेवाधाम आश्रम के बच्चों को गोंद पाक के साथ बड़े खिलांए। सर्दी में घर घर गरमागरम बड़े खाने के कार्यक्रम होते रहते है ऐसे में सेवाधाम के बच्चों को गोंदपाक के साथ गरमागरम बड़े खिलाने का संभवत ये प्रथम कार्यक्रम शहर में हुआ। बच्चें टमाटर सॉस के साथ बड़े पकोड़े खा कर खुश हुए। स्कूल के निदेशक कुम्भाराम घिंटाला ने कहा कि मानव सेवा ही परम धर्म है और ये बच्चे समाज का हिस्सा है और इन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास हमारे होने चाहिए। इन बच्चों के लिए कुछ करने की जिम्मेवारी समाज के प्रत्येक व्यक्ति की है। और इन बच्चों की खुशी के लिए हम जो छोटे छोटे योगदान देते है उसी से भारत माँ प्रसन्न होती है। स्कूल परिवार के चंद्रमुखी घिंटाला, संदीप गोदारा, रजनी शर्मा, सहित स्टॉफ उपस्थित रहा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जेपीएस में सेवाधाम के बच्चों को गोंदपाक के साथ बड़े खिलाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अभाविप ने रविदास संस्कार केंद्र में स्वेटर वितरण किए।