श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जून 2021। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज कस्बे सहित गांव गांव, घर घर युवक युवतियां, बड़े-बच्चे योग से जुड़े और योगाभ्यास किया गया। सभी स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम आयोजित हुए।
योग शिक्षक संघर्ष समिति ने श्रीकरणी हेरिटेज में करवाया योगभ्यास।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीकरणी हेरिटेज में ओम कालवा के निर्देशन में राकेश परिहार ने बड़ी संख्या में नागरिकों को योग करवाया। कालवा ने कोरोना काल में स्वस्थ रहने व इम्युनिटी को स्ट्रांग करने का माध्यम योग को बताते हुए इसे जीवन में नियमित अपनाने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूर्यप्रकाश गांधी, विशिष्ट अतिथि श्रीगोपाल राठी, महावीर माली, विमल भाटी, हरी प्रसाद चौधरी, डॉ एन पी मारू, कुंभाराम घिंटाला, सुरेंद्र चुरा, शुभकरण पारीक, आदुराम मेहरा, विजयराज सेवग, ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में बाल योगी पूजा, आशा, निशा, भानु प्रताप शेखावत, योगिता कालवा, योगानंद कालवा, राजकुमार चौहान, जितेंद्र नाथ, रमन घिंटाला ने कई योग आसनों का प्रदर्शन किया। इस दौरान शंकर लाल भुंवाल, मूलचंद पालीवाल, घनश्याम गौड़, विष्णु दाधीच, खिंवराज सांखला, मनोहरी देवी पिलानिया, हरिराम शर्मा, मंजू देवी, सुमन देवी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहें। कार्यक्रम में योग समिति द्वारा योग शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक पवन सोनी, रणजीत सोनी, प्रीतम सिंह राजपुरोहित ने सभी का आभार जताया।
पतंजलि योग समिति व श्रीकृष्ण योग संस्थान द्वारा योग करवाया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीकृष्ण योग संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में योग शिक्षक गोविंदराम सोनी ने बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरषों ने योग व प्राणायाम के साथ ध्यान का अभ्यास करवाया। सोनी ने बताया कि सभी साधकों का संस्थान के सहयोगियों द्वारा टीशर्ट व पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। शिव धोरा पर आदित्य सुथार ने ज्योति, मुस्कान, मेघा, मदन, बाबू, पूनम, पवन को योगाभ्यास करवाया। सुशील प्रजापत के घर भी बच्चों ने योगआसन अभ्यास कर दिवस मनाया।
रिड़ी में युवाओं ने मनाया योग दिवस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 7वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर फीट इंडिया मूवमेंट के तहत गांव के युवाओं ने श्रीवीर बीग्गाजी महाराज मंदिर व जसनाथजी बॉलीबॉल ग्राउंड में योगाभ्यास किया। दोनों स्थानों पर गांव के बड़े बुजुर्ग व बच्चो ने भी भाग लिया। योग शिक्षक श्रवण सिद्ध व नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय संव्यसेवक राजूराम जाखड़ ने ग्रामीणों से योग को नियमित जीवन में अपनाने की अपील की जिससे कोरोना महामारी के काल मे इम्युनिटी मजबूत हो सकें।
जालबसर में किया योगाभ्यास
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारत स्वाभिमान श्रीडूंगरगढ़ तहसील इकाई ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस गांव जालबसर में मनाया। कार्यक्रम में बच्चों व बड़ो ने योगाभ्यास किया तथा ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया गया। भारत स्वाभिमान के तहसील प्रभारी बेगाराम लुखा ने परिवार सहित योग किया व ग्रामीणों से भी विभिन्न आसनों वज्रासन, अर्द्ध चक्रासन, शशकासन, वक्रासन ताड़ासन का अभ्यास भी करवाया। लुखा ने इस दौरान ग्रामीणों को बच्चों को योग से जोड़ने की बात कही जिससे शरीर के इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत कर महामारी के दौर में बच्चे सुरक्षित रह सकें।