श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार को 18 प्लस व 45 प्लस को 25 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि 13 स्थानों पर 18 प्लस तथा 12 स्थानों पर 45 प्लस को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। सभी स्थानों पर कोविशिल्ड के डोज लगाएं जाएंगे। श्रीडूंगरगढ़ में यूपीएचसी व सीएससी, मोमासर में आज रात स्लॉट द्वारा 18 प्लस के लिए पंजीकरण होगा। अन्य लाखनसर, ठुकरियासर, अमृवासी, रिड़ी, जाखासर नया, सांवतसर, सूडसर, हेमासर, झंझेऊ, गुसाईंसर बड़ा में ऑन स्पॉट पंजीकरण किया जाएगा। यहां पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टीके लगेंगे। 45 प्लस को श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी, आडसर, उदरासर, तोलियासर, अमृतवासी, रिड़ी, बापेऊ, राजेडू, टेऊ, लखासर, जोधासर, पुनरासर में कोविशिल्ड के टीके लगाए जाएंगे। बता देवें मुख्यमंत्री ने 80% टीकाकरण वाली ग्राम पंचायत को 50 लाख रुपये अतिरिक्त विकास के लिए देने की घोषणा भी की है। ऐसे में देखना ये होगा कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की 53 ग्राम पंचायतों में कितनी पंचायतें ये लाभ उठा सकेगी। टीकाकरण सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सभी समाचारों से जुड़ने के लिए आप जुड़ें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।