October 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जून 2021। निर्जला एकादशी पर भारतीय परंपरा के अनुसार पानी का दान सबसे शुभ माना गया है और क्षेत्र में कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। जलदाय विभाग के प्रति नागरिकों में जबरदस्त आक्रोश है और वे विभाग को बंद कर देने तक कि बात कह रहे है।

सातलेरा में 2 दिन से ग्रामीण जुटें है ट्यूबवेल ठीक करने में।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सातलेरा में पेयजल आपूर्ति का एक मात्र ट्यूबवेल करीब एक पखवाड़े से बंद पड़ा है। ग्रामीण आस पास के कृषि कुओं से टैंकरों व ऊंटगाड़ी से पेयजल आपूर्ति कर रहें है। इस अतिरिक्त आर्थिक खर्च से ग्रामीण परेशान हो उठे और रविवार को विधायक गिरधारीलाल महिया के पास पहुंचे। महिया ने उन्हें तुरन्त नई मोटर दिलवाई व मोटर लेकर गांव के युवा कुंभाराम तावनिया, सहीराम भुवाल, भोमाराम जाखड़, देवाराम जाखड़, रामधन, प्रकाश, रामनिवास लोरिंग वाले गांव पहुंचे व अपने स्तर पर ट्यूबवेल को दुरस्त करने में जुटें रहें। देर रात तक युवाओं ने नई मोटर लगा ली परन्तु केबल फाल्ट हो गई। देखा केबल जगह जगह से फाल्ट है तो आज सुबह ग्रामीण केबल लेकर विभाग पहुंचे और उन्हें नई केबल बीकानेर से शाम तक आने का आश्वासन दिया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि विधायक व ग्रामीण अपने स्तर पर ट्यूबवेल दुरस्त करें तो विभाग का काम ही क्या है? आक्रोशित ग्रामीणों ने शाम तक केबल नहीं देने पर मंगलवार सुबह विभाग के घेराव की चेतावनी दी है।

वार्ड 23 में 4 माह से 10 दिन में एक बार 5 घड़े सप्लाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के वार्ड 23 में पेयजल समस्या के चलते पार्षद परसराम राजपुरोहित ने उपखंड अधिकारी से लेकर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता तक 10 से अधिक ज्ञापन देकर आपूर्ति करवाने की मांग की है। परसराम ने बताया कि कोई अधिकारी सुनवाई नहीं करते और वार्ड के नागरिकों में विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि वार्ड में 4 माह से 10 दिन में एक बार पानी आता है जिसमें 5 घड़े पानी भी मुश्किल से भर पाते है और लगातार नागरिक टैंकरों से आपूर्ति करवा रहें है।

गांव ठुकरियासर में ट्यूबवेल के सामान की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ठुकरियासर में 1300 घरों की आबादी में पेयजल सप्लाई एक ट्यूबवेल से की जा रही है जिससे ग्रामीण पेयजल किल्लत का सामना कर रहें है। गांव में बेसहारा पशुओं के लिए पेयजल संकट खड़ा हो गया है। गांव में सरस सेना अध्यक्ष हनुमान गोदारा ने बताया कि गांव में तीन चार ट्यूबवेल पानी देने की स्थिति में हैं परन्तु विभाग मोटर व सामान की व्यवस्था भी नहीं कर रहा है। ग्रामीणों का आरोप है की टैंकर से आपूर्ति करते हुए परेशान है और विभाग व नेताओं द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ठुकरियासर में प्रेम गोदारा ने बेसहारा पशुओं के लिए खेलियां भरवाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव में आस पास के कृषि कुओं से पानी मंगवा कर आर्थिक दबाव से परेशान ग्रामीण आक्रोशित हो उठे है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दानदाताओं द्वारा गांव में बेसहारा पशुओं के लिए खेलियों में पानी भरवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!