






श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 14 जून, 2019। कस्बे में व्हाट्सएप से फ़ोटो वायरल कर एक युवती की लज्जा भंग के आरोप में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपिओं को गिरफ्तार कर लिया हालांकि मुख्य अभियुक्त अभी गिरफ्त से बाहर है। ये फोटो एडिट करके बदनाम करने की साजिश का क्षेत्र में संभवत पहला मामला है। यह मामला फोन के दुष्प्रभाव में शामिल है ओर आरोपियों ने भी फ़ेसबुक, व्हाट्सएप प्रोफाईल से फ़ोटो चुरा कर युवती के फोटो अश्लील एडिट कर दिए थे। बाद में आरोपियों ने यह फोटो युवती के रिश्तेदार को भेज कर ब्लैकमेल का प्रयास किया तो युवती के परिजन थाने पहुंचे। श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज मामले में आरोपियों को सीओ श्रीडूंगरगढ़ प्रवीण सुंडा ने गिरफ्तार कर लिया व सलाखों के पीछे किया है। 1 जून को दर्ज मामले में एक युवती को परेशान करने, फोन पर अश्लील बातें बोलने, व ब्लैकमेल करने व उसकी फोटो से छेड़छाड़ कर रिश्तेदारों को भेज देने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी युवक अपनी मर्जी से युवती को कहीं भी बुलाने के लिए धमकाता था। युवती के फोटो वायरल किये व लगातार रुपयों की मांग कर रहा था। इस पर पुलिस ने आईपीसी 354, 506, 509 में मामले की जांच करते हुए तीन जने जो इसमें शामिल थे गिरफ्तार किये। आरोपी युनिश अली पुत्र दाऊद अली, मोहम्मद एजाज पुत्र मोहम्मद रफीक, तथा इमरान खान पुत्र इस्लाम को लज्जा भंग के आरोप में जेल भेज गया है।