श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मई 2020। बुधवार देर रात आयी कोरोना रिपोर्ट में 6 जने नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। मंगलवार को एक साथ 12 लोगों के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद मचे हड़कम्प के बाद बुधवार को दिन अपेक्षाकृत शांत रहा, लेकिन देर रात आई रिपोर्ट ने एक बार फिर से प्रशासन को हरकत में ला दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 54 रिपोर्ट नेगिटिव है, लेकिन छह पॉजीटिव भी हैं। ये पॉजीटिव सुनारों की गुवाड़ क्षेत्र से ही हैं। मृतक के पड़ौसी का परिवार है। पड़ौसी की कल रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, जिसके बाद इस घर से भी तीन महिला व तीन पुरुषों को क्वारंटाइन किया गया था। इसमें से एक बच्ची व एक वृद्धा है, जिसकी उम्र अस्सी पार है।
इस तरह अब सुनारों की गुवाड़ से 27 पॉजीटिव सामने आए हैं, जिनमें से एक की मृत्यु हो चुकी है। इससे पहले लोहारों की मस्जिद के पास से आई पॉजीटिव महिला के संपर्क से 29 पॉजीटिव आए थे, इस महिला की मृत्यु हो गई, लेकिन पीबीएम अस्पताल में सभी का इलाज हुआ और उन्हें छुट्टी मिल गई है। इस तरह बीकानेर में अब तक पॉजीटिव मरीजों की संख्या 71 हो गई है।