वीर बिग्गाजी को भूले, युवाओं ने जताया रोष, शामिल की गई प्रतिमा, राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव से खबर।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 मार्च 2023। बीकानेर में चल रहे राष्ट्रीय लोक कला, सांस्कृतिक और विरासत महोत्सव में राजस्थान के लोक देवताओं की प्रतिमाएं भी देश भर से आने वाले पर्यटकों, कलाकारों को राजस्थान के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दे रहे है। लेकिन इस आयोजन में लोक देवता के रूप में क्षेत्र में सर्वाधिक पूज्य वीर बिग्गाजी की प्रतिमा को शामिल करना आयोजक समिति भूल गई। शुक्रवार को क्षेत्र के वीर बिग्गाजी यूथ क्लब से जुड़े युवाओं ने इस सबन्ध में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के समक्ष रोष जताया तो मेघवाल के निर्देशों पर आनन फानन में वीर बिग्गाजी की प्रतिमा को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया। केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने इसे आयोजन कमेटी द्वारा की गई भूल बताते हुए वीर बिग्गाजी के प्रति अपनी श्रद्धा जताई। इस दौरान क्लब अध्यक्ष बजरंग जाखड़, विजयपाल जाखड़, महावीर जाखड़, रामदेव जाखड़, मनोज गोदारा, सहीराम जाखड़ आदि मौजूद रहे और क्षेत्र की धार्मिक भावनाओं को उपेक्षित करने पर रोष जताया। विदित रहे कि वीर बिग्गाजी गौरक्षार्थ लुटेरों से लड़े थे और श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में उनका शीश देवली धाम रिड़ी में ओर धड़ देवली धाम बिग्गा में स्थित है। जहां सालाना कई जिलों, राज्यों से लाखो की संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंच होती है। गांव बिग्गा में स्थित धाम में तो क्षेत्र का सबसे भव्य और बड़ा मंदिर भी बन रहा है।