May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मई 2023। क्षेत्र के युवाओं के लिए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की विशेष पेशकश में पढ़ें विभिन्न सरकारी नौकरियों के बारे में पूरी जानकारी रोजगार समाचार में। आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले खास प्रश्न भी पढ़ें जिसमें सर्वप्रथम पढ़ें भूगोल के प्रश्न-

अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारतीय नोसेन अग्निपथ सेना भर्ती योजना के तहत 1,365 अग्निवीर पदों के लिए आवेदन मांगे है। इनके लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता बोर्ड/संस्थान से गणित भौतिकी, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और कम्प्यूटर विज्ञान के साथ कक्षा 12वीं उतीर्ण हो। आवेदक का जन्म नवम्बर 2002 से 30 अप्रैल 2006 के बीच हुआ होना चाहिए। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर होगा। अभ्यर्थी agniveernavy.cdac.in पर 15 जून तक आवेदन कर सकते है। सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों की 550 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

रेंजर समेत 176 पदों पर मौका।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ओडिसा लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक और वन रेंजर के 176 पदों पर आवेदन मांगे है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, जंतु विज्ञान आदि के साथ स्नातक डिग्री कर रखी हो। आवेदक की आयु 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। आवेदक opsc.gov.in पर 29 जून तक आवेदन कर सकते है।

प्रबंधक समेत 29 अन्य पदों पर भर्ती

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने प्रबंधक, सहायक प्रबंधक समेत 29 अन्य पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित विषय में स्नातक या एमबीए कर रखा हो, साथ ही 2 से 4 वर्ष का अनुभव भी हो। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा। अभ्यर्थी pfcindia.com पर 6 जून (शाम 5 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। सिर्फ सामान्य वर्ग को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

संघलोक सेवा आयोग में वैज्ञानिकों, सहायक अभियंता समेत अन्य पदों पर अवसर

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर, वैज्ञानिक, सहायक अभियंता, जूनियर शिप सर्वेयर एवं अन्य 20 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने सम्बंधित विषयों में स्नातक या मास्टर डिग्री कर रखी हो। सभी पदों पर शैक्षिक योग्यता और आयु. सीमा अलग-अलग है, इसलिए आवेदक भी पढ़ें। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा। 15 जून है अंतिम तिथि, अभ्यर्थी upsconline.nic.in पर 15 जून (रात 23:59) तक आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग को 25 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति आवेदकों के लिए शुल्क माफ है।

विभिन्न आवेदन भरने के लिए जानें डेट अर्लट

एसजेवीएन लिमिटेड

51 पद: प्रबंधक आदि।

अंतिम तिथि: 12 जून,

बीईएलओपी पुणे

13 पदः इंजीनियर्स,

अंतिम तिथि : 5 जून।

एनएलसी इंडिया लिमिटेड

108 पदः नर्स आदि

अंतिम तिथि: 1 जून

बिहार पुलिस

68 पदः सब इंस्पेक्टर आदि,

अंतिम तिथि: 4 जून,

आइआइएम जम्मू

16 पदः अधिकारी, सहायक

अंतिम तिथि: 5 जून।

पढें भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न-

1:- राजस्थान की अक्षांशीय व देशांतरीय स्थिति क्या है?
उत्तर :- उत्तरी-पूर्वी।

2:- राजस्थान की भारत के अनुसार भौगोलिक स्थिति क्या है?
उत्तर:- उत्तर-पक्षिम।

3:- राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार क्या है?
उत्तर:- 23.03° NL से 30. 12°NL .

4:- राजस्थान का देशांतरीय विस्तार क्या है?
उत्तर:- 69°-30′ EL से 78°.12′ EL.

5:- राजस्थान की उत्तर-दक्षिण लंबाई कितनी है?
उत्तर:- 829 KM.

6:- राजस्थान की पूर्व-पक्षिम लंबाई कितनी है?
उत्तर:- 869KM.

7:- राजस्थान का विस्तार कितने अक्षांशो ओर देशांतरों तक है?
उत्तर:- 7°09′ अक्षांश व 8°47′ देशांतर।

8:- राजस्थान का पूर्व-पक्षिम प्रथम व अंतिम गांव कोनसा हैं?
उत्तर:- सिलाना व कटरा गांव।

9:- राजस्थान का उत्तर-दक्षिण प्रथम व अंतिम गांव कोनसा हैं?
उत्तर:- कोणा व बोरकुण्डा गांव।

10:- राजस्थान के भोगोलिक दृष्टि से मध्य गांव कोनसा हैं,
उत्तर:- नागौर जिले का लापोलाई गांव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!