जबरदस्ती खेत में घुसा, गाली देकर की मारपीट, झूठा मामला दर्ज करवाने का लगाया आरोप।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 मार्च 2023। एक जने ने जबरदस्ती खेत में घुसकर एक युवक से मारपीट करते हुए उसे जाने से मारने की धमकी दी। पीड़ित के पिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। कार्यवाहक थानाधिकारी बलवीरसिंह ने बताया कि गांव बाना निवासी 68 वर्षीय अमराराम पुत्र देदाराम मेघवाल ने इसी गांव के जगदीश पुत्र चोखाराम जाट के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा सीताराम गांव के ही सुखराम पुत्र अन्नाराम जाट के खेत में काश्त करता है। 5 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे आरोपी जबरदस्ती उसके खेत में घुसा और सीताराम को जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की। आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और झूठे आरोप लगाकर थाने में झूठा मुकदमा करवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ दिनेश कुमार को सौंप दी है।