


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 मार्च 2023। बहरोड़ के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने आज श्रीडूंगरगढ़ में राजस्थान के युवाओं को सरकारी व गैर सरकारी नोकरियों में प्राथमिकता देने की आवाज को बुलंद किया। यादव ने कहा कि राजकीय सेवा में 90 से 100 प्रतिशत तथा निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का कानून राज्य सरकार बनाए। विधायक ने घुमचक्कर से गांधी पार्क तक काले कपड़े पहन कर पैदल दौड़ लगाई। मुकेश जाखड़ ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर जावेद कायमखानी, आशीष सेवग, मुकेश जाखड़, आनंद जोशी, सद्दाम कायमखानी, उम्मेदसिंह पुन्दलसर, नारायण जोशी, प्रकाश बेनीवाल, राजू जाखड़, विक्रमसिंह शेखावत, साहिल भाटी, बीरबल पूनियां, गौरव टाडा, राकेश जाखड़, नदीम भाटी ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। विधायक के निजी सहायक संदीप चौधरी, एसएफआई के गौरव टाडा, बीरबल पुनिया, मोहन पुनिया ने यादव को साफा पहनाया। इस दौरान अनेक बेरोजगार युवा शामिल रहें।
निजी स्कूल संचालको ने जताया आक्रोश, लगाए नारे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक बलजीत यादव के दौरे के दौरान श्रीडूंगरगढ़ में उन्हें विरोध भी झेलना पड़ा। उनके 14 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर निजी स्कूल संचालकों ने निजी स्कूल के बारे में लिखे गए बिंदु को हटाने की मांग की। इस दौरान निजी स्कूल संचालक मूलचन्द स्वामी, प्यारेलाल ढुकिया, कुम्भाराम घिंटाला, सुरेन्द्र महावर, बी.आर.पण्डिया, विनोद कुमार बेनीवाल, श्यामसुंदर आचार्य, संदीप कस्वां, कानाराम गोदारा, दीनदयाल सुथार एवं नंदलाल आचार्य सहित अनेक स्कूल संचालक उपस्थिति रहे। इन्होंने आक्रोश प्रकट करते हुए विधायक मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।



