


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 फरवरी 2023। किसी करोड़पति कारोबारी के बेटे के विवाह में आपने शाही सवारी देखी होगी परंतु श्रीडूंगरगढ़ में पहली बार विधायक गिरधारीलाल महिया की नागरिक शाही सवारी निकालेंगे। महिया के लिए नागरिकों ने जयपुर से हाथी मंगवाया है और कल के रोड शो में महिया को हाथी पर बिठाया जाएगा। बता देवें बजट 2023-24 में श्रीडूंगरगढ़ शहर को ट्रॉमा सेंटर, घुमचक्कर पर बस स्टेंड एवं 50 करोड़ से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं ड्रेनेज सिस्टम स्वीकृत होने पर श्रीडूंगरगढ़ शहर के सभी समाज एवं समस्त सामाजिक संस्थाओं द्वारा विधायक महिया का नागरिक अभिनंदन समारोह रविवार को आड़सर बास में श्यामजी मन्दिर के पास आयोजित होगा। सुबह 11 बजे विधायक तहसील कार्यालय पर पहुंचेगे और शाही सवारी हाथी पर महिया को बिठा कर रोड शो निकाला जाएगा। महिया घूमचक्कर से पुस्तकालय व गांधी पार्क, विजय स्टोर से गोपालदास स्वामी की मिठाई दुकान के आगे से गौरव पथ रोड से होते हुए श्याम जी मन्दिर स्थित सभा स्थल पर पहुंचेगें। सभा स्थल पर महिया सभा को संबोधित करेंगे।
