श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अगस्त 2020। एक पिता खूब स्नेह और दुलार से अपनी बेटी को विदा कर उसके सुखी जीवन की कामना करते है। परन्तु कुछ अभागे पिता विवाह के उपरांत तमाम प्रयासों से बेटी का घर बसाना चाहते है पर दहेज रूपी लालच के चलते कुछ आरोपी रिश्ते नाते सब भूल जाते है। तहसील के गांव धनेरू निवासी मोबनाथ सिद्ध ने अपनी बेटी रामप्यारी का विवाह सरदारशहर के किकासर निवासी इंद्राज नाथ सिद्ध के साथ 20 वर्ष पूर्व किया था। मोबनाथ ने टाइम्स को बताया कि जवांई इंद्राज व उसकी मां गोमतीदेवी 20 वर्षो से बेटी को दहेज प्रताड़ना दे रहें है। पिता होने के नाते उसने कई बार रुपये देकर उनका मुँह बन्द किया पर सुरसा के मुँह की तरह वे फिर से रुपये लाने के लिए बेटी को तंग परेशान करते रहते है। मोबनाथ ने टाइम्स को बताया कि उसने अपनी बेटी रामप्यारीदेवी का विवाह इंद्राजनाथ से 20 वर्ष पूर्व किया था। लेकिन आरोपी तभी से रामप्यारी को दहेज में और रुपए लाने की मांग पर आए दिन मारपीट करने लगे। उसने कई बार रामप्यारी को रुपए देकर आरोपियों की मारपीट से बचाया लेकिन आरोपी रुपए देने के कुछ दिनों बाद और रुपए लेकर आने की मांग पर उसके साथ मारपीट करने लग जाते। मोबनाथ ने बताया कि करीब चार वर्ष पूर्व उसने पंचायत भी बिठाई व समाज के सामने आरोपियों को 2 लाख रुपए देते हुए बेटी के साथ भविष्य में मारपीट नहीं करने की लिखा पढ़ी भी करवाई। लेकिन आरोपी नहीं माने एवं उसकी बेटी के साथ आए दिन मारपीट करने लगे। वह दो वर्षों पूर्व रिश्तेदारों को लेकर समझाईश करने गया तो आरोपी बंदूक लेकर उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। मोबनाथ ने टाइम्स को बताया कि उसकी नातिन का फोन आया है एवं उसने बताया कि आरोपी उसे, छोटे भाई एवं मां के साथ मारपीट करते है एवं खाना नहीं देते व बांध कर रखते है, नाना आप मां को ले जाओ। इस पर परेशान पिता ने अपनी बेटी को बचाने के लिए मुकदमा दर्ज करते हुए बेटी, नाती व नातीन को सुपुर्द करवाने की गुहार पुलिस से लगाई है।
Leave a Reply