श्रीडूंगरगढ़ में फूटा कोरोना बम, शुक्रवार के सैम्पलों की आई रिपोर्ट, शहर सकते में।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के लिए शनिवार का दिन बुरी खबर लेकर आया है। शुक्रवार को कस्बे से लिए गए 151 कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट शनिवार को आ गई है। इन 151 लोगों में से 10 जने संक्रमित आए है। अब कस्बे में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा – हो गए है। विदित रहे कि हिसार में हुई एक शादी में शामिल हुए 14 जनें पूर्व में संक्रमित मिले थे एवं उनके निकट सम्पर्क में आए 151 लोगों के सैम्पल लिए गए थे।
इस रिपोर्ट के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है और शहरवासी सकते में आ गए है।
कस्बे में हुए इस कोरोना विस्फोट के बाद कस्बेवासी कोरोना को लेकर गंभीर दिखाई दे रहे है एवं कस्बे से अधिकाधिक संख्या में सैम्पल लेने की मांग कर रहे है। विदित रहे कि शनिवार शाम की रिपोर्ट में जिले में 106 संक्रमित मिले है एवं इनमें से 10 श्रीडूंगरगढ़ के। अब श्रीडूंगरगढ़ में कुल 30 संक्रमित हो गए है। इनमें से पांच पहले के ठीक हो गए है।