श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पहली मावठ प्रारंभ, फसलों में होगा फायदा। देखें फ़ोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 नवम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आज सर्दी के मौसम की पहली बरसात प्रारंभ हो गई है। क्षेत्र के कई गांवों में मावठ प्रारम्भ होने की सूचनाएं मिल रही है। मौसम में ठंडक बढ़ गई है व अगले दो दिन बादल छाए रहेंगे और बरसात होने की संभावना भी मौसम विशेषज्ञों ने जताई है। बिंझासर के किसान भागीरथ जाट ने बताया कि गेंहू, सरसों, चना, ईसबगोल, मैथी, में इस मावठ से किसानों को खूब फायदा होगा। बता देवें देर रात उत्तर भारत में भारी बर्फबारी हुई है जिससे ठंड में और इजाफा होगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लिखमादेसर में किसान रामलाल ने मावठ प्रारंभ होने पर खुशी प्रकट की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसान पवन कुमार ने मावठ प्रारंभ होने पर प्रसन्नता से टाइम्स को अपने खेत मे खड़े गेंहू का फ़ोटो भेजा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। काले गेंहू की फसल करने वाला दिनेश जाट मावठ देख कर उम्मीदों के उत्साह से भर गया।