


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 8 मई, 2019। लंबे समय से फरार शातिर अपराधी फूलचंद मीणा को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की विशेष टीम ने नीम का थाना क्षेत्र में दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी मुलजिम लंबे समय से श्रीडूंगरगढ़, जामसर, बीकानेर सहित पाली थाना क्षेत्र में की गयी नकबजनी के कई मामलों में वांछित था। काफी समय से पुलिस इसे गिरफ्तार करने की मशक्कत में लगी थी। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए एएसआई पप्पूराम की अगुवाई में टीम गठित की गई और टीम में शामिल कॉन्स्टेबल तेजपाल, पुनीत कुमार, राकेशकुमार ने आरोपी को उसके गृह क्षेत्र नीम का थाना, सीकर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 2000 रुपये ईनाम की भी घोषणा की हुई थी। उसके बाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया।