श्रीडूंगरगढ़ बीच बाजार कार में आग, हडकम्प। देखें फोटो

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 अप्रेल 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में अपने गांव से राशन का सामान लेने आई एक गाडी में अचानक आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठुकरियासर गांव में खादय पदार्थों की आपुर्ति के लिए प्रशासन द्वारा अधिकृत की गई एक गाडी शुक्रवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ आई। यहां हाई स्कूल रोड पर महावीर मोदी की दुकान के आगे गाडी को खडी कर गाडी सवार दुकान पर चले गए। अचानक गाडी से धूंआ उठने लगा। देखते ही देखते आग तेज हो गई तो लोगों का ध्यान वहां गया एवं आस पास के घरों से, दुकानों से पानी छीडक कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग पर काबू नहीं आया तो दमकल को सूचना दी गई। नगरपालिका की दमकल भी तुरंत मौके पर पहुंची एवं दमकल के पानी से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आग से गाडी का बोनट पुरी तरह से जल गया है। आग पुरी गाडी को चपेट में लेती इससे पहले आग पर काबु पा लेने से बडा हादसा टल गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीच बाजार कार में लगी आग को आसपास के घरों से पानी लाकर बुझाया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आग पर काबू पाने के बाद गाड़ी के बोनट में हुए नुकसान का जायजा लेते गाड़ी सवार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सूचना मिलने पर तुरन्त पहुंची दमकल, किया आग पर काबू।