July 9, 2025
00000000000000000000

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अक्टूबर 2024। दशहरे का दिन खरीददारी के लिए विशेष शुभ मुहूर्त लेकर आया है। अगर क्षेत्रवासी चारपहिया वाहन खरीदने का मन बना रहें है और उनका इंतजार कर रहा है मारूति सुजुकी का फायदेमंद बड़ा ऑफर। क्षेत्र में वाहनों की खरीददारी को लेकर जबरदस्त उत्साह छाया है और आज दशहरें पर ऑफर का अंतिम दिन है। कस्बे के नेशनल हाईवे पर मूमल पैलेस के पास स्थित “अयूरिक मोर्टस के शो-रूम” में नवरात्र के प्रथम दिन से मारूति सुजुकी की गाडियां ग्राहकों को अधिकतम लाभ ऑफर के साथ दी जा रही है। शो-रूम प्रबंधक वेदप्रकाश आसोपा ने बताया कि शो-रूम में मारूति की सीएनजी, पेट्रोल के सभी प्रकार के मॉडल उपलब्ध है और तयोहारी सीजन होने पर भारी छूट दी जा रही है। नवरात्र ऑफर के तहत ग्राहकों को ऑन रोड प्राईस का 100% तक फाईनेंस की सुविधा दी जा रही है। ग्राहक केवल आरटीओ, इंस्योरेंस, फाईल चार्ज का भुगतान कर गाड़ी को 0 रुपए के डाउनपेमेंट पर घर ले जा सकता है। इसके साथ ही नई गाड़ी के आरटीओ में भी 25% तक की छूट दी जा रही है। पुरानी गाड़ी एक्सचेंज करवाने पर अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है एवं कोई भी स्क्रेप गाड़ी लेकर आने पर 20 हजार रुपए तक का अतिरिक्त लाभ भी दिया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए मूमल पैलेस के पास नेशनल हाईवे पर स्थित मारूति के शो-रूम में पहुंच कर मिल सकते है या शो-रूम मैनेजर वेदप्रकाश आसोपा से 8003098509, 7230067241 नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।