श्रीडूंगरगढ टाइम्स 3 जून 2020। युवा नेता व राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विवेक माचरा ने जिलाकलेक्टर कुमार पाल गौतम से मिल कर क्षेत्र में टिड्डियों से हुए व्यापक नुकसान का आंकलन करवा किसानों को शीघ्र मुआवजा राशि देने की मांग की। माचरा ने कहा कि श्रीडूंगरगढ में राजनीति अपने नीचले स्तर पर है यहां जनता पानी के लिए तरस रही है और ऐसे में जलदाय विभाग व बिजली विभाग में सांमजस्य नहीं है ये विभाग जनता का सहयोग नहीं कर रहे है जिससे परेशान आमजन में अब आक्रोश में भर रहा है। माचरा ने जिलाकलेक्टर को बताया कि दुसारणा, भोजास, सूडसर, दुलचासर, कल्याणसर पुराना, ऊपनी, सत्तासर, मोमासर आड़सर, पूनरासर, गुसांईसर, हेमासर, मसूरी, लालमदेसर, बादनु गांवो में किसानों को भारी नुकसान टडिडयों ने पहुंचाया है और मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार किसानों को शीघ्र मुआवजा दिया जाना चाहिए। माचरा ने कहा कि कुंतासर, सातलेरा, बेनीसर, लिखमीसर, लाखनसर, गुसाईंसर में ग्रामीण खराब पड़े ट्युबवैल के कारण पेयजल को तरस रहे है और बार बार स्थानीय विभागों को अवगत करवाने पर भी इन्हें ठीक करने की कार्यवाही नहीं की जा रही है। माचरा ने बताया कि आंधियों से गांवों में तार टूटने की घटनाओं पर भी विभाग कार्यवाही नहीं करता है। सालासर गांव में बिजली के पोल टूटने से ग्रामीण पांच दिन बिना बिजली पानी के बैठे रहे और शिकायतें करते रहे। माचरा ने जिला कलेक्टर से अपील की श्रीडूंगरगढ उपखंड में पानी को लेकर वे शीघ्र संज्ञान लेकर विभागों को पाबंद करें जिससे भीषण गर्मी में जनता को पानी के लिए तरसना नहीं पड़े।
