श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जून 2020। राजेडू गांव के होनहार वॉलीबॉल खिलाड़ी 23 वर्षीय हनुमान खिलेरी का दुःखद देहांत मंगलवार को जयपुर में हो गया। पूरा गांव शोक में डूबा है और बीकानेर वॉलीबॉल संघ के कोच व श्रीडूंगरगढ़ हनुमान क्लब बॉलीबाल टीम ने भी ऐसे खिलाड़ी को असमय खो देने पर दुःख व संवेदनाऐं प्रकट की है। 14 सालों से मैदान पर अपनी धाक जमाने वाले खिलेरी गांव में सबके प्रिय थे और कुछ समय से वे ब्लड कैंसर से लड़ रहे थे। मंगलवार को भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल जयपुर में उन्होंने अंतिम सांस ली। राष्ट्रीय खिलाड़ी की अंतिम यात्रा के सम्मान में गांव के घरों में ग्रामीणों ने चूल्हे नहीं जलाए और बाजार बंद रहा।