श्रीडूंगरगढ टाइम्स 4 जून 2020। उच्च शिक्षा में बड़ा फैसला आया है कि फस्ट-सैंकड ईयर के विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रमोट होंगे और फाइनल की होगी परीक्षोएं करवाई जाएगी। जुलाई माह में दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी व यूजी व पीजी फाइनल की परीक्षा पहले करवाई जाएगी। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया की 2019-20 की स्थगित हुई परिक्षाओं का आयोजन स्थिति सामान्य होने पर जुलाई मध्य से करवायी जाएगी। स्नातक तृतीय वर्ष और स्नात्तकोत्तर उत्तरार्द्ध परीक्षाएं पहले आयोजित करवाई जाएगी। प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रोविजनल रूप से अगले वर्ष में क्रमोन्नत कर दिया जाएगा। बाद में परिस्थितियां अनुकूल होने पर स्नातक पाठ्यक्रमों के प्रथम व द्वितीय वर्ष स्नात्तकोत्तर पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष की परीक्षाएं करवाई जाएगी। परीक्षाएं दो पारियों में आयोजित होगी। दोनो पारियों के मध्य एवं परीक्षा आरंभ करने से पूर्व परीक्षा केन्द्र को सेनेटाईज करवाया जाएगा। सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालयों द्वारा परीक्षा केन्द्रों की संख्या बढाई जाएगी। परीक्षार्थियों व अध्यापकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।