किसानों का आरोप बिना बिजली सिंचाई प्रभावित, गांव में पेयजल संकट, अधिकारी मौके पर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 फरवरी 2025। क्षेत्र के गांव धोलिया फीडर पर एकत्र किसान 6 घंटे बिजली आपूर्ति मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहें है। किसानों ने बताया कि तीन दिन से मंगलवार सुबह ढाई घंटे बिजली दी गई है। खेतों में फसलों के पकाव का समय है और बिजली के कारण सिंचाई नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली आपूर्ति नहीं होने से गांव में पेयजल संकट भी खड़ा हो गया है। गांव में खेलियों में पानी नहीं जिससे पशु प्यास से बेहाल है। मौके पर पूरी बिजली की मांग को लेकर किसानों ने नाराजगी जताई। किसानों ने खेत छोड़कर जीएसएएस के चक्कर लगाने की असमर्थता जताते हुए 6 घंटे पूरे वोल्टेज के साथ बिजली देने की मांग दोहराई जिससे गांव में पानी की आपूर्ति भी हो सके। विभागीय जेईएन भी मौके पर पहुंचे है। जेईएन ने बताया कि बिजली आपूर्ति के पूरे प्रयास किए जा रहें है, लाइन में फाल्ट के कारण सप्लाई प्रभावित हो गई जिसे दूर कर सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। जेईएन द्वारा किसानों से वार्ता की जा रही है। यहां किसान बीरबलदास, हनुमान जाखड़, मनोज गिरी, हरिराम गोदारा, शिवनाथ, मुखराम रीड़ी, कन्हैयालाल, राजूराम गोदारा सहित अनेक किसान पहुंचे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों ने गर्मी से पूर्व ही खेलियां सुखने व पशुधन के प्यास से बेहाल होने का आरोप लगाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जीएसएस पर पहुंचे किसानों ने मांगी पूरी 6 घंटे बिजली, जेईएन पहुंचे मौके पर।