स्कूल में बने पानी की कुंड की पट्टियां टूटी, खेल रहें बच्चे गिरे अंदर, मासूमों पर बरसा मौत का कहर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 फरवरी 2025। सरकारी विभाग की लापरवाही से तीन मासूमों की जान चली गई है। जिले में दर्दनाक घटना नोखा उपखंड के पांचू ब्लॉक में हुई है। यहां केड़ली ग्राम पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवनाड़ा में पानी के कुंड की पट्टियां टूट जाने से तीन बालिकाएं पानी में गिर गई। स्कूल में पढ़ने आई बालिका प्रज्ञा, रविना और भारती जाट ने अपनी जान गवां दी है। तीनों बालिकाओं को नोखा के बागड़ी अस्पताल लेकर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। नोखा उपखंड अधिकारी व थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। विधायक चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहें मगनाराम केडली ने बताया कि शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण तीन बालिकाएं जान से हाथ धो बैठी है। उन्होंने टाइम्स को बताया कि शिक्षा विभाग को नवंबर 2024 में पत्र देकर टंकी के जर्जर अवस्था में होने व कभी भी हादसा हो जाने की बात कही। विद्यालय में दो शिक्षक कार्यरत थे। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने मौके का जायजा लिया। वृष्णि ने दोनों शिक्षकों को निलंबित करने की कार्रवाई की। नीचे दी गई लिंक पर जाकर देखें वीडियो https://www.facebook.com/share/v/15jSoGftXF/