





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 फरवरी 2025। पालिका चुनाव को लेकर जयपुर से बड़ी खबर आई है। प्रदेश की सभी 305 नगर निकायों के चुनाव नवंबर 2025 में करवाए जाएंगे। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कही ये बात, खर्रा ने कहा कि वन स्टेट वन इलेक्शन पर सैद्धांतिक रूप से कार्य कर रही है सरकार। जोधपुर व कोटा के दो दो निकायों को पुर्नगठन में एक एक निकाय बनाए जाएंगे। राजनीतिकरण के चलते किए गए छोटे शहरों के इन फैसलों पर सरकार काम कर रही है।खर्रा ने स्पष्ट किया सरकार इस पर सहमत है और इसी पर कार्य पूरा किया जा रहा है। विदित रहें सरकार द्वारा वार्डों के पुर्नगठन की प्रक्रिया जारी है।