बैंक के भीतर जेब पर हाथ साफ, किसान को लगाया हजारों का चुना।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जून 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में चोर उच्चकों द्वारा राहगीरो के साथ चोरी की वारदातों को अंजाम देने की घटनाएं बढ़ रही है। चोर की हिमाकत इतनी कि बैंक में किसान की जेब पर हाथ साफ किया। घटना आज दोपहर को हुई और बैंक ऑफ बड़ौदा में केसीसी के रूपए जमा करवाने आए एक किसान की जेब से 50 हजार रूपए चोरी कर लिए। गांव अमृतवासी के निवासी किसान 60 वर्षीय मानसिंह पुत्र रामजस पुनियां ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि बैंक के कैमरे में वारदात कैद हो गई है। पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। नीचे दिए गए वीडियो को देखें और किसी नागरिक को इन युवकों की पहचान हो तो वे पुलिस की मदद करें और पुलिस को जानकारी जरूर देवें।

https://fb.watch/l31_0QdvZp/?mibextid=Nif5oz