April 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 दिसम्बर 2021। श्रीडूंगरगढ़ के दशहरा मैदान पर राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर का जबरदस्त आयोजन जारी है। मेले में आज गणेश पूजन शहर की सबसे पुरानी व प्रितिष्ठित संस्था नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष श्रवण सिंधी, मंत्री विजयराज सेवग, सदस्य गोपाल राठी ने किया। इस दौरान श्रवण सिंधी ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और मेले के आयोजन जीवन में स्फूर्ति भर देते है। सिंधी ने कहा कि मेरा पूरा परिवार सोमवार को मेला घूम के गया है और सभी बहुत प्रसन्न हुए। मेला आयोजक सुनील शर्मा ने अतिथियों का फूलमालाओं से स्वागत किया व सिंधी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान कुम्भाराम घिंटाला, संदीप गोदारा भी उपस्थित रहें सभी ने मेले के आयोजन को सराहा। मेला मीडिया पार्टनर श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने सभी का आभार जताया।

बच्चों में ट्रेन वाले झूले का जबरदस्त क्रेज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले में विभिन्न प्रकार के झूले लगे है जिसमें बच्चों में सबसे अधिक ट्रेन वाले झूले का क्रेज है। मेला मैनेजर मनमोहन शर्मा ने बताया कि मेले में हैंडीक्राफ्ट व हैंडलूम आयटम की दुकानों पर खासी रौनक रहती है। बता देवें फ़ास्ट फूड के साथ निशाने लगाने का खेल भी लगाया गया है। मेले में इमिटेशन ज्वैलरी व गर्म कपड़ों की नई व शानदार रेंज सजाई गई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एनवीपी अध्यक्ष श्रवण सिंधी, मंत्री विजयराज सेवग, सदस्य गोपाल राठी ने मेले में गणेश पूजन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिथियों ने मेले के आयोजन को सांस्कृतिक धरोहर बताया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले में ट्रेन वाले झूले का बच्चों में क्रेज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। झूलों के साथ मेले में सजी है घरेलू सामानों की दुकानों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!