April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जनवरी 2021। कस्बे के दशहरा मैदान में आकर्षक झूलों से सजा धजा राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर अपने परवान पर है और अब मेला केवल दो दिन शेष है। रंगारंग मेले की कस्बे से विदाई बुधवार रात हो जाएगी और कस्बेवासियों के लिए घूमने का अंतिम अवसर आज और कल ही है। मेले में मंगलवार को गणेश पूजन जेपीएस स्कूल के निदेशक कुभांराम घिंटाला व प्रधानाचार्य चंद्रमुखी घिंटाला ने किया। घिंटाला दंपति ने कस्बे में मेले के आयोजन से समाज में सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा मिलने की बात कही। दोनों ने मेले की व्यवस्थाओं को सराहा। मेला आयोजक सुनिल शर्मा ने अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया तथा श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने सभी का आभार प्रकट किया। शर्मा ने बताया कि मेले का विधिवत समापन बुधवार शाम को समारोह पूर्वक किया जाएगा। बता देवें मेले में बड़े बड़े झूले लगे है तथा घेरलू सामान आकर्षक रेंज में उपलब्ध है। गर्म कपड़े व हैंडलूम व हहैंडीक्राफ्ट के आइटमों की धूम मची है। कस्बे सहित आस पास के गांवो से भी ग्रामीण महिलाएं व युवा मेला देखने पहुंच रहें है। यहां बच्चों के लिए आकर्षक झूलों व खिलोनों की दुकानें सजी है तथा युवतियों के लिए इमिटेशन ज्वेलरी की आकर्षक रेंज उपलब्ध है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जेपीएस के निदेशक कुंभाराम घिंटाला व चंद्रमुखी घिंटाला ने किया मेले में पूजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अब बस मेले में झूलों का आंनद आज और कल के लिए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले में गर्ल्स के लिए सजी है कई दुकानें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!