April 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जनवरी 2021। विधानसभा चुनावों की आहट व नववर्ष के आगमन पर क्षेत्र की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है। भाजपा भी एक्टिव मोड पर आ गई है व भाजपा नेता लगातार जनसंपर्क करते हुए संगठन को एकजुट करने में जुट गए है। पुराने सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से सम्पर्क साधने के साथ युवा कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के प्रयास किए जा रहें है। गत सप्ताह पुनरासर में प्रशिक्षण शिविर के बाद भाजपा नेता व कार्यकर्ता सक्रिय नजर आ रहें है।
श्रीडूंगरगढ़ में हुई कार्यसमिति की बैठक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ शहर मण्डल कार्यसमिति की बैठक मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रसाद अड़ावलिया की अध्यक्षता में रविवार देर रात तक चली। बैठक में प्रवासी के रूप में मदनदास स्वामी ने उद्घाटन सत्र लिया जिसमें स्वामी ने बूथ को मजबूत करने की बात कही। देहात ज़िलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने पार्टी की रीति नीति के बारें में बताते हुए संगठन के कार्य प्रमुखता से करने की प्रेरणा दी। बैठक में मंडल महामंत्री महेश राजोतिया ने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया। इस दौरान बजरंगलाल सांसी, उपाध्यक्ष मांगीलाल राठी, पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार, श्रीडूंगरगढ़ पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, अल्पकालिक विस्तारक दिनेश कुमार, पूर्व चैयरमेन शिव स्वामी, पूर्व चैयरमेन लीलाधर बोथरा सहित मण्डल कार्यकारिणी, कार्यसमिति सदस्य, पार्टी पदाधिकारी, पार्षद, पूर्व पार्षद, वरिष्ठ तथा युवा कार्यकर्तागण उपस्तिथ रहे।
मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक में युवाओं ने लिए संकल्प।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर मंडल में युवा कार्यकर्ताओं ने जोशीले अंदाज में विजय भाजपा का संकल्प लेते हुए प्रति बूथ को मजबूती देने पर चर्चा की। बैठक रविवार शाम प्रजापति भवन में मंडल अध्यक्ष गंगाधर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। यहां देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, जिला मंत्री अरविन्द चारण, मोमासर मंडल प्रवासी मदनदास स्वामी, मंडल विस्तारक दिनेश सारस्वत आदि शामिल रहे। सभी वक्ताओं ने संगठन को मजबूती देने के साथ गहलोत सरकार की खामियों व मोदी की सफलताओं को गिनवाया। पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष कमलिया ने कांग्रेस सरकार के शासन को कुशासन बताया। इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष लुणाराम नाई, महामंत्री प्रेम नायक, महामंत्री नरेश मोट, मीडिया प्रभारी पवन सैनी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष बजरंग प्रजापत, मंडल मंत्री भुपनाथ, जिला कार्यकारिणी सदस्य विक्रम सिंह सत्तासर, पूर्व सरपंच जेठाराम भामू, महिला मोर्चा से कंचन पंवार, मोनिका सोनी, सुनील तावणीया, रुपाराम बावरी, संजय नाई, ओबीसी मोर्चा से धनराज सोनी, भागीरथ प्रजापत, चनणाराम सुथार, भंवराराम गोदारा आदि कार्यकर्ता शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!