श्रीगोपाल गौशाला में भरा मेला, कोटासर में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने दिया सहयोग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 नवबंर 2023। आज गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम से घर घर में मनाया गया है। महिलाओं ने गौवंश का पूजन किया। गाय को तिलक लगाकर उसे वस्त्र औढाए और गुड़ खिलाया गया। अधिकांश घरों में लापसी बनाकर गौवंश को भोग लगाया गया। बच्चों से भी पूजन करवाया व बच्चों की खुशहाली के लिए प्रार्थनाएं की। बड़ी संख्या में नागरिक गौशालाओं में पहुंचे और कृष्ण व गौवंश का पूजन किया। अनेक नागरिकों ने गौवंश के लिए सेवा सहयोग के संकल्प लिए। पूरे अंचल में गोपाष्टमी का उत्साह नजर आया।

श्रीगोपाल गौशाला में भरा मेला, रंगारंग सांस्कृतिक समारोह का आयोजन, श्रद्धालुओं ने दिया सहयोग। 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 नवम्बर 2023। गोपाष्टमी पर्व पर कस्बे के गोपाल गौशाला प्रांगण में दिन भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। गौशाला प्रांगण में कृष्ण पूजन एवं गौपूजन सुबह शुरू हुआ जो दिन भर चला। श्रृद्धालुओं ने अपने हाथों से गौवंश को गुड़ खिलाया एवं चुनरी ओढ़ाई। वहीं शाम को गौशाला प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में 9 स्कूलों ने भाग लिया। सांस्कृतिक आयोजन के दौरान गौशाला मंत्री जगदीश स्वामी ने गौशाला की आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया एवं गौशाला में अर्थ सहयोग करने वाले भामाशाहों का आभार जताया। गौशाला संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोमाणी ने गौशाला में गौ-पालन योजना के बारे बताते हुए प्रति परिवार द्वारा एक-एक गाय का पालन गौशाला में करने की प्रेरणा दी। गौशाला अध्यक्ष जसराज मालू ने नवनिर्माण प्रगति के बाद श्रीगोपाल गौशाला सर्वश्रेष्ठ गौशाला बनने की बात कही एवं सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संयोजन विशाल स्वामी ने किया एवं प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका रूपचंद सोनी एवं मंजू झाबक ने निभाई। प्रतियोगिता में संस्कार इनोवेटिव स्कूल प्रथम, विवेक निकेतन स्कूल द्वितीय एवं गीता पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसके बाद गौशाला मेला मैदान में आयोजित मेले में बड़ी संख्या में बच्चों महिलाओ सहित नागरिकों ने झूलों का लुफ्त उठाया। मेले में अनेक अस्थाई दुकाने सजी व नागरिकों ने रोजमर्रा के सामानों की खरीद भी की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीगोपाल गौशाला में आयोजित सांस्कृतिक समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त किया संस्कार इनोवेटिव स्कूल की टीम ने, सभी प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और किया गौशाला में गौपूजन।

कोटासर गौशाला में उमड़े श्रद्धालु, प्रवचन में गौपूजन का हुआ आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 नवबंर 2023। गाय मात्र पशु नहीं है माता समान है जिसकी हर एक चीज मानव जाति की भलाई के लिए है। गौसेवा से दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल सकता है। गौ के प्रति श्रद्धा भाव घर परिवार में जरूरी है। हर घर में गाय के लिए रोटी बने, गौसेवा में हिस्सा देवें। ये बात आज संत सत्यानंद गिरी महाराज ने गांव कोटासर में श्रीकरणी गौशाला में आयोजित प्रवचन में कही। संत ने गाय को धर्म का मूल बताते हुए अनेक ग्रामीणों को नित्य गौसेवा का संकल्प दिलवाया। इस दौरान सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने गौवंश का पूजन किया। दुलचासर के श्रीराम कुमार मूंधड़ा ने 11 मण लापसी का भंडारा किया गया व गौवंश को खिलाया गया। गौशाला में गोपाल महिया, सत्यनारायण नांगल, मालचंद सुथार, पेमाराम गोदारा, पूर्व सरपंच भंवरलाल गोदारा, भारुराम, राजेंद्र कुमार जोशी गंगाशहर, पूजा उपाध्याय जगन्नाथपुरी, झीमा कुमारी, मास्टर पद्माराम सारण, तोलाराम गोदारा, मोहनलाल सेरडीया, सूडसर के विजयसिंह राठौड़, लालसिंह खींची, पवन कुमार स्वामी, रेवंत कुमार सैन, सुरेंद्रसिंह राठौड़, जगदीशसिंह पड़िहार, सांवतसर के भंवरलाल व शंकरलाल धारणियां, कुसुम जोशी, मंजू कंवर शेखावत, भागीरथ सैन, दुलचासर के गोविंदराम महिया, सुरजमालसिंह राजपुरोहित, विजयसिंह राजपुरोहित इत्यादि दानदाताओं ने गुड़, चारा, नगद राशि सहयोग दिया। समिति के प्रेमसिंह, किशोरसिंह, अमरसिंह, हरिसिंह, राममोहन सिंह, ओमसिंह, प्रतापसिंह सहित अनेक स्वयंसेवकों ने आयोजन की व्यवस्थाएं संभाली। आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाओं ने भाग लिया व हवन पूजन में आहुतियां दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोटासर गौशाला में संत ने अनेक ग्रामीणों को गौसेवा का संकल्प दिलवाया । 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गौशाला में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, की गौसेवा।

देखें क्षेत्र के निवासी व प्रवासी सहित गौसेवियों के विभिन्न फोटो- 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विभिन्न युवाओं ने गौशाला पहुंचकर किया गौपूजन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गली के बेसहारा गौवंश को भी खिलाई खल व गुड़, मनाई गोपाष्टमी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रवासी भी पहुंचे गौशालाओं में, गोपाष्टमी पर की गौसेवा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बच्चों को लेकर नागरिक पहुंचे गौशाला, करवाया पूजन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में महिलाओं ने गौशाला में किया गौदर्शन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घरों में गाय व गोपाल का पूजन कर सत्संग के आयोजन किए गए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आस पड़ौस के घरों में गाय को ढूंढ कर किया महिलाओं ने पूजन, बच्चों की कुशलता के लिए की प्रार्थना।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दंपती ने गौशाला में पहुंचकर किया गौपूजन।