13 साल की अबोध भतीजी का शोषण करने वाला दुष्कर्मी चाचा गिरफ्तार, एमटी व्यापारी ने किया क्षेत्र को शर्मसार, पुलिस को मिली सफलता





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जनवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का सर शर्म से गत वर्ष 10 नवम्बर को झुक गया था जब रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मुकदमा श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुवा। क्षेत्र के गांव हेमासर निवासी एक पिता ने अपने ही रिश्तेदारी में भाई लगने वाले 29 वर्षीय युवक के खिलाफ अपने 13 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। लेकिन इस मामले की जैसे जैसे जांच की गई वैसे वैसे रिश्तों की गरिमा और ज्यादा तार तार हो गई। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के अनुसंधान में पाया गया कि गांव हेमासर निवासी 29 वर्षीय रामलाल सारस्वत ने अपने ही परिवार में भतीजी लगने वाली एक 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। परिवार के ही एक विवाह समारोह में आरोपी ओर पीड़िता दोनो थे और उसी दौरान आरोपी ने पीड़िता को छत पर ले जा कर उसे डरा धमका कर उसके फोटो ले लिए। इन्ही फोटो के आधार पर उसे ब्लेकमेल करने लगा और आरोपी में पीड़िता के साथ उसके घर मे अकेली पा कर ओर गांव के भोमियाजी मंदिर में बुला कर दुष्कर्म किया।

शातिराना प्रयास किये फरारी के, आखिर पुलिस को मिलयी सफलता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आरोपी युवक एमटी का काम करता है और घटना में मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार हो गया। लोकेशन पकड़ ना आ पाए इसलिए आरोपी ने अपनी सिम भी तोड़ कर फेंक दी और लगातार लोकेशन व सिम बदलता रहा। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में कोलकाता, सिलीगुड़ी, मदिनापुर, हावड़ा सहित कई जगहो पर पहुंची लेकिन आरोपी हाथ नही आया। आरोपी गुरुवार रात अपने गांव आया और इसी की भनक पुलिस को मिल गई। पुलिस ने अहुकरवार सुबह उसे गांव से ही दस्तेयाब कर लिया और बाद पूछताछ उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में चाइल्ड हेल्प लाइन भी लगातार सक्रिय रही और प्रति सप्ताह प्रोग्रेस रिपोर्ट श्रीडूंगरगढ़ थाने से लेती रही। क्षेत्र में चर्चित रहे इस मामले में क्षेत्रवासियों में रोष भी रहा।