श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अप्रेल 2020। राज्य सरकार द्वारा देश के अन्य प्रदेशों में फंसे हुए राजस्थानियों को अपने गांव, अपने घर वापसी के लिए एवं राजस्थान में फंसे हुए दूसरे राज्यों के लोगों को उनके गृहक्षेत्र में भेजने की योजना बनाने के बाद इस संबध में प्रशासनिक कार्यवाहियां शुरू हो गई है। रविवार को विशेष आदेश निकाले गए है एवं समस्त प्रवासियों को अपने अपने गांव लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए है। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने बताया कि दूसरे राज्यों में फंसे हुए नागरिकों के परिजन अपने अपने गांवों में बनी हुई ग्राम स्तर सर्तकता समिति को नाम दर्ज करवा सकते है। प्रशासन द्वारा सभी प्रवासियों के नाम ग्राम स्तर पर सूची बना कर नोट किए जा रहे है एवं बाद में योजनबद्ध तरीके से सभी की घर वापसी संभव हो सकेगी। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स अपने पाठकों को सूचित करता है कि अगर आपके परिजन भी दूसरे राज्यों में फंसे हुए है तो आप तुरन्त इसकी सूचना अपने सरपंच या ग्राम विकास अधिकारी को दें। इसी प्रकार प्रवासी राजस्थानियों द्वारा भी स्वंय के माध्यम से सम्पर्क एप पर अपनी वापसी का आवेदन किया जा सकेगा एवं इस एप के माध्यम से बीकानेर जिले के समस्त आवेदनों को सूचीबद्ध करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आरएएस रैंक के अधिकारी को नॉडल प्रभारी बनाया गया है। जो सम्पर्क एप पर आवेदन करने वाले प्रवासी राजस्थानियों की सूची बना कर इनके गृह क्षेत्र में वापसी की कार्यवाही को अंजाम देगें।
यहां से जाने वालों की लिस्ट तैयार करेगें पटवारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अप्रेल 2020। दूसरे राज्यों से अपने लोगों को लाने के साथ ही राज्य सरकार अपने यहां पर फंसे हुए दूसरे राज्यों के लोगों को भेजने की तैयारी में भी जुट गई है। अपने क्षेत्र में भी बडी संख्या में श्रमिक एवं अन्य कामगार दूसरे राज्यों, दूसरे जिलों से यहां पर फंसे हुए है। यहां से अपने गृह राज्य में लोटने के इच्छुक श्रमिकों, निवासियों का सर्वे पटवारियों द्वारा किया जाएगा एवं उन्हें सूचीबद्ध करने के बाद उनके राज्यों से राजस्थान सरकार सम्पर्क कर उन्हे भी चरणबद्ध रूप से भेजने की कार्यवाही करेगी। इस कार्य के लिए भी बीकानेर जिला स्तर पर आरएएस रैंक के अधिकारी को नॉडल अधिकारी बनाया गया है।
Leave a Reply