... बिग ब्रेकिंग- विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, अब कॉलेज परीक्षाऐं जुलाई से व नए सत्र अगस्त-सितम्बर से लगेंगे। – Sri DungarGarh Times
July 8, 2025
1 (55) (53)

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 30 अप्रेल 2020। यूजीसी ने गाइड लाइन जारी करते हुए नए सत्र की नियमावली निकाल दी है जिसमें सैंकड ईयर व थर्ड ईयर के विद्यार्थी कॉलेज 1-8-2020 से जाएंगे व फर्स्ट ईयर के विद्यार्थी महाविद्यालय में 1-9-2020 से जाएंगे। पूरे देश के सभी यूनिवर्सिटी इन नियमों के तहत महाविद्यालयों का संचालन करेगी। अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के एग्जाम 1 जुलाई से प्रारम्भ होगें व 15 जुलाई तब संपनन् करवाए जाएगें। और इंटरमीडिएट सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परिक्षाऐं 16 जुलाई से आयोजित की जाएगी। यूजीसी ने अपने कैलेंडर में यह भी स्पष्ट किया है कि छात्रों का मूल्याकंन और परीक्षा परिणाम अंतिम वर्ष के छात्रों का 31 जुलाई तक तथा अन्य विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 14 अगस्त तक जारी किया जा सकता है। यूजीसी के अनुसार अब नए प्रवेश की प्रक्रिया 1 अगस्त 2020 से 31 अगस्त तक जारी रखी जा सकती है। अगले सत्र में गर्मी की छुटिटयाँ 1 जुलाई 2021 से 30 जुलाई 2021 तक रखी जाएगी। नया सत्र 2 अगस्त 2021 से प्रारम्भ होगा।
यूजीसी ने गाइड लाइन में कोविड-19 के खतरे के चलते सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने व मास्क का प्रयोग करने की बात भी कही है।