श्रीडूंगरगढ़ में बेटी के जन्म पर फौजी पिता ने किया ये कार्य। आप भी जरूर जाने

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 30 अप्रेल 2020। क्षेत्र में एक पहलवान फौजी युवा ने अपने घर में पुत्री जन्म पर बधाई में कोरोना जंग में 21 हजार का योगदान देकर बेटा बेटी एक समान के विचार को बल देते हुए समाज में एक प्ररेणा प्रस्तुत की है। गांव मोमासर के प्रसिद्ध पहलवान और फौजी मुन्नीराम पुत्र हड़मानाराम भांमू ने अपने घर में पुत्री रत्न प्राप्ति पर प्रधानमंत्री कोरोना राहत कोष में जमा करवाए। मुन्नीराम आर्मी में सूबेदार के पद पर नासिक में ड्युटी पर तैनात है। उनके वेतन, टीए, डीए मिला कर पहले ही एक लाख रूपए से अधिक कोरोना राहत फंड में कट चुका है परन्तु फिर भी उन्होंने कोरोना की भयावहता देखते हुए देश की इस मुश्किल घड़ी में अपना योगदान दिया है। उन्हें 21 अप्रेल को पुत्री रत्न प्राप्ति हुई व उसी दिन बधाई में ये राशि राहत कोष में देने का विचार आया और आज बेटी के नामकरण से पहले उन्होने चेक कोष में जमा करवा दिया। ज्ञात रहे मुन्नीराम मोमासर के प्रसिद्ध पहलवान भी है और कई कुश्ती प्रतियोगिताऐं जीत चुके है। अपनी दस वर्ष की नौकरी में उन्होने जम्मू कश्मीर से लेकर महाराष्ट्र, पंजाब, मेघालय में देश रक्षा में ड्युटी निभाई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। फौजी मुन्नीराम ने बेटा बेटी एक समान को स्वयं मानते हुए बधाई राशि देश सेवा के लिए सौंपी। पिता और फौजी दोनों का फर्ज अदा किया।