श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 दिसम्बर 2019। डॉ सुनील गोयल ने मरीजों के एक सामान्य प्रश्न की “इ सियाला में ऑपरेशन करवाणो ठीक रेसी के” का जवाब देते हुए कहा कि आँखों के ऑपरेशन के लिए मौसम कोई इफेक्ट नहीं डालता है। उन्होनें हँसते हुए मरीजों से कहा कि टाइम यही अच्छा है क्योंकि खेती के काम से, ब्याह शादियों से आप लोग फ्री है तो आराम से ऑपरेशन करवा कर थोड़ा आराम करना। गोयल ने ये सलाह लॉयन्स क्लब श्रीडूंगरगढ ग्रेटर द्वारा आयोजित लेंस प्रत्यारोपण में शिविर में आये मरीजों को दी। शिविर का उद्घाटन आज राजकीय बेगराज सोमानी नेत्र अस्पताल आड़सर बास में सीएमएचओ बी.एल. मीणा ने किया। डॉ. सुनील गोयल व डॉ. संजीव सहगल अपनी सेवाएं दे रहें है। 294 रोगियों की जांच कर 125 को भर्ती कर ईलाज प्रारम्भ किया गया है। भर्ती मरीजों के ऑपरेशन मंगलवार सुबह से किये जाएंगें। मरीज दूर दराज के गांवो से आये है व शिविर में ऑपरेशन और सभी सेवाएं क्लब की तरफ से नि:शुल्क है। शिविर में मेन्युअल फैको पद्धति से ऑपरेशन किये जाएंगे। रोगियों को दवाइयां व चश्मे निःशुल्क दिए जाएंगे। रोगियों के साथ एक सहायक की आवास व भोजन की व्यवस्था भी क्लब द्वारा फ्री की जाएगी। शिविर संयोजक राधेश्याम तापड़िया, सहसंयोजक सत्यनारायण स्वामी सहित लॉयन उपस्थित है और व्यवस्थाओं में अपनी सेवाएं दे रहे है। शिविर का समापन 19 दिसम्बर को होगा।