श्रीडूंगरगढ टाइम्स 24 जनवरी 2020। शिक्षा विभाग ने पूर्व में गांव डेलवां के प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्न्त का आदेश निकाल दिया था अब आदेश को संशोधित करते हुए गांव सातलेरा में प्राथमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया है। ज्ञात रहे कि डेलवां में करीब 2 वर्ष पूर्व ही विद्यानय का क्रमोन्नयन हो गया था। आज संशोधित आदेश जारी करते हुए विभाग ने डेलवां के स्थान पर सातलेरां के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया है। ग्रामीणों में इस समाचार से खासा उत्साह है व एक दूसरे का मुंह मीठा करके बधाई दे रहे है। सरपंच रामप्यारी जाखड़ ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया और कहा कि गांव की बेटियां अब गांव में ही पढ सकेगी और इससे बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर यह खबर आना बेंटियों को उत्साहित कर रही है।
Leave a Reply