May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 सितम्बर 2023। मंगलवार को क्षेत्र में हुई घटनाओं, समस्याओं की चार छोटी-बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ इवनिंग न्यूज एक्सप्रेस में।

महिया का जताया आभार, खिलाई मिठाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 सितम्बर 2023। क्षेत्र के गांव लिखमीसर दिखणादा के 33केवी जीएसएस में मंगलवार अल सुबह पावर ट्रांसफारमर जल गया था और यह सूचना ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक तक पहुचांते हुए शिघ्रताशिघ्र बदलवाने की मांग की। विधायक गिरधारीलाल महिया द्वारा निगम के अधिकारियों को तत्काल ट्रांसफारमर बदलने के निर्देश दिए थे। विधायक के निर्देशों पर जलने के 12 घंटे के भीतर ही नया ट्रांसफॉर्मर रवाना कर दिया गया। इसके बाद विधायक के खेत पर पहुंच कर लिखमीसर दिखणादा के ग्रामीणों ने मिठाई खिलाकर विधायक का आभार व्यक्त किया ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लिखमीसर दिखणादा के किसानों ने खिलाई विधायक को मिठाई, जताया आभार।

वार्ड 30 में पेयजल किल्लत, मोहल्लेवासियों में आक्रोश।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 सितम्बर 2023। कस्बे के आडसर बास, वार्ड नं 30 में रामदेव जी मन्दिर वाली गली में गत कई दिनों से पेयजल सप्लाई सुचारू नहीं होने से मोहल्लेवासियों में रोष है। मोहल्लेवासी रमेश सिद्ध ने बताया कि जगह जगह पाईप लाईन लीकेज होने के कारण प्रेशर नहीं रहता एवं अंतिम छोर में रहने वाले घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। इसी प्रकार लाईन मैन भी कम समय में अपनी डयुटी पूरी करने के लिए दो  सप्लाई वाल एक साथ खोल देते इस कारण भी चढाई वाले क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच रहा है। इस संबध में जलदाय विभाग के कर्मचारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी सुनवाई नहीं होने से रोष व्याप्त है।

युवाओं ने मांगा तिरंगा, मिले कलेक्टर से।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में 200 फीट ऊंचा तिरंगा स्थापित हो इस मांग को लेकर सक्रिय मां करणी इंद्र सेना के युवाओं ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की। युवाओं ने कलेक्टर को हाथों से बनी उनका स्कैच भेंट किया एवं अपनी मांग के बारे में बताया। युवाओं ने इस संबध में विधायक गिरधारी लाल महिया द्वारा स्थान उपलब्ध करवाने पर विधायक कोटे से सात लाख रुपए की राशी भी स्वीकृत करने के आश्वासन के बारे में कलेक्टर को बताया एवं नेशनल हाईवे स्थित घूमचक्कर पर तिरंगा लगाने की अनुमती संबधित विभाग को देने की मांग की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कलेक्टर को युवाओं ने दिया स्कैच, मांगा तिरंगा।

सेन समाज मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 सितम्बर 2023। क्षेत्र के गांव मोमासर में नवनिर्मित सेन मंदिर में दो दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह आगामी रविवार एवं सोमवार को आयोजित किया जाएगा। इस समारोह के तहत सेनजी महाराज, नारायणी माता एवं श्रीकृष्ण-राधा की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 10 सितम्बर रविवार को जूलूस निकाला जाएगा एवं रात को जागरण आयोजित किया जाएगा। 11 सितम्बर सोमवार को सुबह मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मंत्री दिनेश नाई ने बताया कि इस कार्यक्रम में अतिथि रूप में केश कला बोर्ड के अध्यक्ष  महेन्द्र गहलोत, पूर्व विधायक किशनाराम नाई भी मौजूद रहेगें एवं समाज विकास पर चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!