May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 सितबंर 2023। मंगलवार को पूरे क्षेत्र में शिक्षक दिवस के आयोजनों की धूम नजर आई। सभी स्कूलों में हर्षोउल्लास का माहौल रहा और सभी विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान जताया। किसी ने केक कटवाया, कहीं पर शिक्षकों को खेल खिलावाएं व बच्चों ने जमकर हूटिंग की, कहीं शिक्षकों का सम्मान किया तो कहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच शिक्षकों की मिमिक्रि की गई। स्कूलों में उत्साह के साथ बच्चों व शिक्षकों ने शिक्षक दिवस मनाया। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठकों के लिए प्रस्तुत है क्षेत्र के स्कूलों में आयाेजित हुए कार्यक्रमों की सामूहिक खबर।
ब्लॉक स्तरीय सम्मान शर्मा एवं चौधरी को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिक्षक दिवस का ब्लाॅक स्तरीय मुख्य कार्यक्रम कस्बे के राजकीय रूपादेवी मोहता राउमावि श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित किया गया। जहां पर ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान राउमावि सातलेरां के व्याख्याता नवरतन शर्मा को एवं राउमावि राजेडू के अध्यापक किशन चौधरी को दिया गया। ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में दोनों शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं 5100 रुपए की राशि का चैक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में एसीबीईओ प्रथम ईश्वरराम गरूवा, एसीबीओ द्वितीय महेन्द्र सिंह, आरपी हरिराम शर्मा, प्रधानाचार्य आदुराम जाखड़, भंवरलाल जानू, मक्खनलाल मीणा, ओमप्रकाश शर्मा, राजीव श्रीवास्तव आदि अतिथि रूप में एवं क्षेत्र के राउमावि, उमावि एवं महात्मा गांधी विद्यालयों के प्राचार्य भी मौजूद रहे। इस दौरान विभागीय बैठक का आयोजन कर कार्यों के बारे में चर्चा की गई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम में किया गया शिक्षकों का राजकीय सम्मान।

लॉयंस क्लब श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर ने किया पांच शिक्षकों का सम्मान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिक्षक दिवस के मौके पर लायंस क्लब श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर द्वारा संस्कार इनोवेटिव पब्लिक स्कूल में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब अध्यक्ष मनोज गुंसाई ने बताया कि क्लब द्वारा प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले पांच शिक्षकों का सम्मान किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में इस वर्ष के श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में बजरंगलाल जांगिड़ धर्मास, किशन चौधरी राजेडू, रामेश्वरलाल खीचड़ सांडवा, नोरतमल शर्मा सातलेरा, मंजू चौधरी श्रीडूंगरगढ़ का सम्मान किया गया। इन पांचों शिक्षकों को क्लब द्वारा श्रीफल, शॉल, माला एवं प्रस्तति पत्र देकर व संस्कार स्कूल द्वारा निदेशिका ललिता गुसाई ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान क्लब के महावीर माली, रमेश सोनी, महेश राजोतिया, पुनम सुथार, मनीष शर्मा, हंसराज माली, सीए रविप्रकाश शर्मा, सत्यनारायण स्वामी सहित संस्था के पदाधिकारी एवं संस्कार स्कूल का शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संस्कार स्कूल में किया गया लायंस क्लब द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित शिक्षक।

जेपीएस में हुआ कार्यक्रम, महापुरूष समारोह समिति ने दिया जोशी को शिक्षक सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिक्षक दिवस के मौके पर जयपुर पब्लिक स्कूल में महापुरुष समारोह समिति द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से शुरू कार्यक्रम में मोमासर के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक गौरीशंकर जोशी को शिक्षक सम्मान 2023 प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि तोलाराम जाखड़ ने शिक्षक को राष्ट्र एवं समाज के विकास की मुख्य धुरी बताया। विशिष्ट अतिथि धीरज जोशी ने डॉ राधाकृष्णन को विश्व के महान व्यक्तित्व में से एक बताया। मुख्य वक्ता साहित्यकार सत्यदीप शर्मा ने डॉ राधाकृष्णन के दर्शन पर व्याख्यान दिया । समिति के मंत्री सुशील सेरडिया ने स्वागत भाषण दिया एवं संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने आभार जताया। कार्यक्रम में बजरंगलाल सेवग, प्रेम बुच्चा, विजयराज सेवग, विजय महर्षि, मनोज डागा, ललित बाहेती, कुम्भाराम घिंटाला, रमेश प्रजापत, भंवरलाल जाखड़, सुरेश भादानी, रमेश व्यास, अशोक पारीक आदि मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जेपीएस में हुआ महापुरूष समारोह समिति द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह।

अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला गुरू, सृजन स्कूल में मनाया उत्सव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले गुरू का महत्व वर्तमान समय में और अधिक बढ़ गया है, साथ ही गुरूओं को भी आज बच्चों के भविष्य निर्माण में अपनी और ज्यादा भूमिका अदा करनी होगी। शिक्षाविद लीलाधर सारस्वत ने ये बात कही सृजन पब्लिक स्कूल में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में। सारस्वत ने बच्चों को शिक्षक का महत्व बताया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए व कार्यक्रम में शामिल हुए अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षकों का तिलक लगा कर एवं शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में बच्चों को मिठाईयां बांटी गई। प्राचार्य प्रमोद सारस्वत ने आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सृजन स्कूल में विद्यार्थियों को संबोधित करते शिक्षाविद लीलाधर शर्मा।

बींझासर में विद्यार्थियों ने संभाली स्कूल की पूरी व्यवस्था।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गांव बींझासर के राउमावि में शिक्षक दिवस के मौके पर कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने ही विद्यालय की सम्पूर्ण व्यवस्था संभाली। संस्थाप्रधान छैलूदान चारण ने बताया कि इस मौके पर कक्षा 12 की भावना स्वामी को प्राचार्य एवं मनोज नैण के उपप्राचार्य, पुष्पा भूकर को पुस्तकालय प्रभारी, बसकरी एवं भरत को शारीरिक शिक्षक चुना गया एवं अन्य विद्यार्थियों का शिक्षक बनाया गया। प्रार्थना सभा से लेकर दिन भर के शिक्षण कार्य को कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने ही संभाला एवं विद्यार्थियों ने विद्यालय की रिकार्ड संधारण संबधी जानकारियां भी ली। अंतिम कालांशों में सामूहिक शिक्षक दिवस मनाकर सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन को याद किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को सम्मानित किया। शिक्षक कल्पना, राजकुमार शर्मा, रामप्रताप स्वामी, जगनाराम, अंतिमकुमार, देवेन्द्र सिंह, मांगीलाल मीणा, बनवारी लाल, नरेन्द्र सिंह, चंद्रप्रकाश दर्जी, रामदेव, प्रदीप गोदारा, मालाराम और इंटर्नशिप छात्राध्यापक मुन्नीराम आदि मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बींझासर के राउमावि में मनाया गया शिक्षक दिवस।

सूर्या पब्लिक स्कूल में काटा केक, किया शिक्षकों का सम्मान। 
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बिग्गाबास स्थित सूर्या पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह के दौरान डॉ. राधाकृष्णन को केक काटकर याद किया गया। संस्था प्रधान मूलचन्द स्वामी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला एवं शिक्षक को भविष्य का निर्माता बताया। कार्यक्रम में शिक्षकों का विद्यार्थियों की ओर सम्मान किया गया। शिक्षक दिलीप मीणा, मनीषा दर्जी, चन्द्रप्रकाश प्रजापत, नदीम चेजारा, राजूराम भार्गव, नीतू सोनी, अंकिता प्रजापत, नेहा स्वामी व निशा राजपूत ने विचार रखे एवं दिन भर में बच्चे शिक्षक बने एवं शिक्षकों को विभिन्न खेलों में सहभागिता करवाई गई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सूर्या पब्लिक स्कूल में डा राधाकृष्णणन के चित्र के समक्ष काटा गया केक।

सनशाइन एवं विद्यास्थली में किया गया शिक्षकों का तिलकार्चन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्थानीय बिग्गाबास स्थित सनशाईन पब्लिक स्कूल एवं विद्यास्थली शिक्षण संस्थान में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का तिलक लगा कर पूजन किया। प्रधानचार्य रेणु कठोतिया ने आदर्श शिक्षक पर विचार रखे एवं निदेशक राकेश व्यास ने शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के शिक्षक अमरचन्द शर्मा ने ‘गोरा-बादल’ शौर्य की कविता सुनाई तथा मंच संचालन शिक्षिका जयश्री प्रजापत ने किया।

 

शिक्षक दिवस पर स्कूलों में बच्चे बने शिक्षक और शिक्षकों ने खेले खेल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कन्हैयालाल सिखवाल महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल हनुमान धोरा में शिक्षक दिवस महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें बच्चे शिक्षक बने एवं शिक्षकों ने दिन भर विभिन्न खेलों में भाग लिया। बच्चों ने जमकर हूटिंग की और रस्साकस्सी का रोमांचक खेल खेला गया। प्राचार्या विमला गुर्जर ने बताया कि बच्चों द्वारा उत्साह से हैंडमैड कार्ड देकर शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस मौके पर केक भी काटा गया और बच्चों को मिठाई वितरित की गई। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में काटा गया केक।

 

शिक्षक वह दीपक जो अज्ञानता का अंधेरा दूर करता है-स्वामी, बाल भारती में मनाया शिक्षक दिवस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य बाजार में स्थित बाल भारती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान डॉ.राधाकृष्ण के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राधेश्याम स्वामी ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता अनमोल होता है। गुरु वह दीपक है जो खुद जलकर दूसरों के जीवन में उजाला कर देता है। शाला के प्रधानाध्यापक अशोक मानव ने कहा कि शिष्य एकलव्य ने गुरु के लिए अपना अंगूठा काट कर उसे गुरु दक्षिणा में दे दिया था। वरिष्ठ अध्यापक बालकराम शर्मा ने शिक्षक को समाज की एक धुरी बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक वह है, जो पूरे समाज मे शिक्षा रूपी अलख जलाता है। वरिष्ठ अध्यापिका ललिता शर्मा ने गुरु का महत्व बताया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों का सम्मान भी किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाल भारती स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस।

तोलियासर में सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया शिक्षक दिवस, व्यास को दिया बेस्ट टीचर अवार्ड।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव तोलियासर में सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्र नेता अजीतसिंह ने बताया कि स्कूल के शिक्षक पवन व्यास को बेस्ट टीचर का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। अजीत ने बताया कि गांव के अधिकांश बच्चे व्यास सर से पढ़े है व उनके सदव्यवहार के प्रशंसक है। कार्यक्रम में दीनदयाल व्यास, गणेश व्यास सहित स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहें। विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तोलियासर के सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया शिक्षक पवन व्यास का सम्मान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!