May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 सितम्बर 2023। गांव नौसरिया के राजेन्द्र मेघवाल पर राजनैतिक द्वेषता से झूठे मामले दर्ज करने एवं इन मामलों में रंजीशवश कठोर कार्रवाही करने का आरोप लगाते हुए नेशनल हाईवे पर न्यायालय के पास स्थित मोबाईल टावर पर चार युवकों के चढ़ने के मामले में आखिर नौ घंटे बाद मामले का पटाक्षेप हुआ। युवकों के पक्ष में दलित नेता मगनाराम केडली भी श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे एवं प्रदर्शनकारियों की और से वार्ता की। करीब नौ घंटे बाद अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक प्यारेलाल शिवराण से वार्ता हुई और आखिरकार चारों युवक टावर से नीचे उतर गए। वार्ता में राजकार्य में बाधा के मामले में जांच बदलने एवं अन्य मामले में सही ढंग से जांच करवाने पर सहमती बनी। वार्ता में थानाधिकारी अशोक विश्नोई भी मौजूद रहे। विदित रहे कि मंगलवार सुबह तीन युवक टावर चढ़ गए थे एवं बाद में पुलिस की मौजूदगी में ही एक और युवक टावर पर चढ़ गया। इस दौरान उनके परिजन व अन्य सर्मथक भी टावर के नीचे मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टावर के नीचे मौजूद रहे पुलिस एवं सर्मथक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ता में बनी सहमती।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!