May 19, 2024

दुलचासर से पद यात्री संघ हुआ रवाना, टेऊ-सूडसर व देराजसर से कल रवाना होंगे संघ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लोक देवता बाबा रामेदव के दर्शन के लिए रामदेवरा जाने को गांव दुलचासर से बाबा रामदेव पैदल यात्री संघ आज रवाना हुआ। संघ के पदयात्रियों ने मीठिया कुंआ चौपाल स्थित बाबा रामदेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना व ज्योत की व बाबा के जयकारे लगाए। मंदिर से यात्रा जुलूस के रूप में गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई। वहीं टेऊ-सूडसर से पैदल यात्री संघ व देराजसर से सुखी संघ मंगलवार को रूणेचा धाम के लिए रवाना होंगे। ध्यान रहें देराजसर-दुलचासर से तनोट माता के दर्शन के लिए  पदयात्री बुधवार को रवाना होंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धूमधाम से रवाना हुआ पदयात्री संघ।

वार्ड 10 के नागरिकों के साथ पारख पहुंची जलदाय विभाग, मांगा समाधान, मिला आश्वासन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में नेता प्रतिपक्ष द्वारा वार्ड परिक्रमा का अभियान चलाया जा रहा है। आज अंजू पारख वार्ड 10 में पहुंची और यहां पेयजल संबंधी शिकायतों को लेकर नागरिकों के साथ वे जलदाय विभाग पहुंची। विभाग के जेईएन को ज्ञापन देते हुए समस्या समाधान की मांग की। विभाग के अधिकारी ने दो दिन में समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान वार्ड पार्षद दिलशाद सब्जी फरोश सहित अनेक महिला नागरिक शामिल रही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने वार्ड 10 की महिलाओं के साथ जलदाय विभाग पहुंच कर दिया ज्ञापन।

बिग्गाबास रामसरा के पास कार ने मारी गाय को टक्कर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हाइवे पर कुछ देर पहले बिग्गाबास रामसरा के पास एक कार ने गाय को टक्कर मार दी जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई। कार क्षतिग्रस्त हो गई और यहां एकत्र ग्रामीणों ने कार चालक को रूकवा लिया व श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को सूचना दी गई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गा बास रामसरा के पास कार की टक्कर से गाय ने तोड़ा दम।

झौरड़ा जाएगा नवयुवक मंडल संघ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 29 के हरिरामजी मंदिर से आगामी 16 सितंबर को सुबह सवा आठ बजे नवयवुक मंडल संघ रवाना होगा। मंडल द्वारा संघ रवानगी संबंधी बैठक का आयोजन किया गया व तैयारियों पर चर्चा की गई। मंडल सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां देते हुए यात्रियों के नाम पंजीकरण करने का निर्णय लिया गया। संघ सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ में जाने के लिए श्रद्धालु 9636547846 पर या 8290365020 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!