May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 सितंबर 2023। “कोई भूखा नहीं सोए” के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री ने इंदिरा रसोई योजना के तहत बीकानेर जिले में ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 74 रसोई का वर्चुअल उद्घाटन गांव उदासर से गत दिनों किया। इस योजना में श्रीडूंगरगढ़ में एक दर्जन इंदिरा रसोई ग्राम पंचायतों में शुरू किए जाने की योजना है। मोमासर में दो, रीड़ी में दो, बाना तथा धीरदेसर चोटियान में ये रसोइयां प्रारंभ हो गई है। वहीं ग्राम पंचायत बिग्गा, सेरूणा, पूनरासर, जोधासर, धनेरू व ठुकरियासर में आगामी दो से चार दिनों में प्रारंभ हो जाएगी। पंचायत समिति के विकास अधिकारी रामचंद्र जाट ने बताया कि गांवो में गरीब तबके के लोगों को 8 रूपए में पोषणयुक्त भोजन मिल सकेगा। प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने कहा कि इंदिरा रसोई के माध्यम से राज्य सरकार की कोई भूखा ना सोए की योजना अब गांव गांव तक पहुंच कर गरीब वर्ग को लाभ पहुंचा दे सकेगी।
राजीविका की सदस्य महिलाएं करेगी संचालन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रधान सावित्री देवी गोदारा ने कहा कि सभी रसोइयां स्वयंसेवी संगठन राजीविका के माध्यम से महिला संचालकों के नाम आवंटित की गई है। ये ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने में लाभकारी सिद्ध होगा। रसोई के प्रबंधन का पूरा कार्य जिले भर में इसी संगठन द्वारा ही किया जाएगा।
महिलाओं को मिलेगा आर्थिक सबंल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजीविका संगठन महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए अनेक प्रकार के महिला रोजगार से जुड़े कार्य कर रही है। ग्रामीण इलाकों में इन रसोइयों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक संबल अवश्य मिलेगा। राजीविका के ब्लॉक प्रबंधक मैनेजर रघुनाथ डूडी ने कहा कि इससे निश्चित रूप से महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होगी और आज के युग में सक्षम महिलाएं समाज व परिवार को बेहतर बनाने में सक्षम हो सकेगी। डूडी ने कहा कि ग्रामीण अंचल में महिलाओं के लिए ये रोजगार उनके परिवार के लिए बेहतर अवसर बनकर सरकार द्वारा दिया गया है।
मोमासर सरपंच ने किया उद्घाटन, मेहनत करने की दी प्रेरणा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्राम पंचायत मोमासर की महिला सरंपच सरिता देवी संचेती ने गांव में आज दो रसोइयों का उद्घाटन किया। संचेती ने राजीविका सदस्य महिला बेबी कंवर व मोनिका शर्मा को बधाई देते हुए मेहनत से कार्य करते हुए गरीब की सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी। संचेती ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में ये परिवर्तनकारी कदम साबित हो सकता है और सरकार से अनुदान की राशि प्राप्त कर ये महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम होकर अपने परिवार का सहारा बन सकेगी। इस दौरान आज उद्घाटन अवसर पर उपसरपंच जुगराज संचेती, विद्याधर शर्मा, गोपाल गोदारा, गिरधारी खटीक, शिव सोनी, जीतू सैनी, सुखराम गोदारा, पप्पूराम सिंवल, रमेश शर्मा, सुगनाराम प्रजापत, लक्ष्मणराम गोदारा, आसुराम नैण, मुकेश नाई, माणक दर्जी, गौरीशंकर नाई, बीरबल ने 8-8 रूपए के कूपन लिए और इंदिरा रसोई के भोजन का स्वाद चखा। ग्रामीणों ने इसकी सराहना करते हुए दोनों रसोई को कुशलतापूर्वक चलाने की बधाई महिला संचालको को दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज गांव मोमासर में दो इंदिरा रसोई का उद्घाटन सरपंच सरिता देवी संचेती ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!