May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 सितम्बर 2023। क्षेत्र में बिजली संकट के इस दौर में सरकार अब बिजली तंत्र में लगातार सुधार कर किसानों के घावों पर मरहम लगा रही है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी लगातार इस संबध में सक्रिय है एवं मंगलवार को सुधार का एक ओर बड़ा प्रयास सामने आया और चुनावी साल में एक राहत ग्रामीणों को मिलने के आदेश जारी कर दिए गए है। मंगलवार को क्षेत्र के गांव दुसारणा में एक ओर जीएसएस दुसारणा तृतीय की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो गई है। इस स्वीकृति आदेश के अनुसार इस जीएसएस पर 3.15 एमवीए का पावर ट्रांसफारमर रखा जाएगा एवं इससे ऊपनी-दुसारणा-कोटासर आदि क्षेत्रों के किसानों की बिजली समस्याओं का समाधान हो सकेगा। स्वीकृति के बाद क्षेत्र के नेताओं ने ऊर्जा मंत्री का आभार जताया है। प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा ने बताया कि इस संबध में ऊर्जा मंत्री से कई बार मुलाकात की गई थी एवं मांग को उच्च स्तर तक पहुंचाया गया था। ऊर्जा मंत्री के निर्देशों पर मंगलवार को आदेश जारी होने के बाद ऊर्जा मंत्री का आभार जताया गया है। वहीं विधायक गिरधारीलाल महिया ने बताया कि इस संबध में लगातार प्रयास कर मॉनीटरिंग की गई थी एवं सतत प्रयासों से स्वीकृति जारी करवाई गई है। महिया ने बताया कि बिजली संकट प्रदेश भर में व्याप्त है और उसका निराकरण भी करवाने के प्रयास जारी है। लेकिन क्षेत्र के विद्युत तंत्र को मजबूत कर भविष्य के लिए किसानों की दिक्कतों को दूर करने के लगातार सुधारात्मक प्रयास किए है। बहरहाल आदेश की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है और वे अच्छे बिजली तंत्र के लिए आशान्वित हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!