







श्रीडूंगरगढ टाइम्स 1 मार्च 2020। अपने कार्मिक की मौत के बाद आक्रोशित हुए साथी कर्मचारी पहुंचे सातलेरां जीएसएस। क्षेत्र के कर्मचारियों ने बिजली बंद की घोषणा करते हुए हाइवे 11 को जाम करने की चेतावनी दी। क्षेत्र में ठेके पर चलने वाले सभी जीएसएस बन्द होने लगे है। करीब 50 जीएसएस बंद हुए व सभी 108 जीएसएस पर कार्यरत कर्मचारी मौके पर पहुंच रहे है। इन कर्मचारियों ने कई बार प्रशासन से टाइम पर वेतन नहीं मिलने व सुरक्षा उपकरणों के नहीं होने के ज्ञापन भी इन कर्मचारियों ने कई बार दिए है। ये कर्मचारी आज दोषि अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग के साथ ये अपने मृतक साथी के आश्रित को नौकरी दिलवाने, मुआवजा देने की मांग के साथ मौके पर पहुंच रहे है। कर्मचारियों ने सप्लाई बंद का आह्वान किया है। राकेश कस्वां के पिता सहित परिजन भी मौके पर पहुंच चुके है व एसडीएम राकेश न्यौल, सीओ धर्माराम गीला, सहायक अभियंता गिरधारी लाल सिहाग भी पहुंचे है।
3 बेटियों का पिता चल बसा, हर आँख नम हुई
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। राकेश कंस्वा के पिता मौके पर परिजनों सहित जवान बेटे को कंधे पर ले जाने सातलेरा पहुंच गए है। गांव में हर आँख नम है कि जवान बेटे की मौत का दर्द एक पिता ही समझ सकता है। राकेश तीन बेटियों का पिता था और अपना घर चलाने के लिए ठेकेदार के अण्डर साधारण नौकरी कर रहा था। दुर्भाग्य आज प्रबल था और तीनों कन्याओं के सर से पिता का साया उठ गया। सातलेरां जीएसएस पर 5 फीडर है और रोजाना की तरह ही 4 बजे फीडर बदलने के लिए राकेश उठा और चढ गया अपनी अर्थी के तारों पर। 6 बजे तक फीडर नहीं बदला तो किसानों ने फोन किए। फोन लगातार नो रिप्लाय हुआ तो किसान जीएसएस पहुंचे और देखा तो राकेश का शव तारों पर झूल रहा था। हर किसी का ह्रदय भावों से भर गया और ग्रामीण राकेश को न्याय दिलाने जुटने लगे। ग्रामीणों ने पुलिस को व एम्बुलेंस को फोन किया। राकेश के फोन पर 120 मिसकॉल आए हुए देखें किसानों ने। विधायक महिया, जसवीर सारण, भीखाराम जाखड़, विवेक माचरा मौके पर ही डटे है व मुआवजे की मांग कर रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्थानीय नेता मौके पर पहुंचे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारी लाल महिया मृतक राकेश के परिजनों को सांत्वना देते हुए।